Advertisement

UP Budget Session 2022: विधानसभा में बदली गई विधायकों की सीटें, वरिष्ठता के आधार पर हुई आवंटित

Share

UP Vidhansabha: यूपी विधानसभा में बजट सत्र Budget Session चल रहा है. बजट सत्र का आज तीसरा दिन है. इस दौरान सपा के 17 विधायकों की सीटें बदली गई. सपा विधायक शिवपाल यादव Shivpal Yadav ने सीटों को लेकर विधानसभा स्पीकर Vidhansabha Speaker को चिट्ठी लिखी थी.

akhilesh yadav

akhilesh yadav

Share
Advertisement

UP Vidhansabha: यूपी विधानसभा में बजट सत्र Budget Session चल रहा है. बजट सत्र का आज तीसरा दिन है. इस दौरान सपा के 17 विधायकों की सीटें बदली गई. सपा विधायक शिवपाल यादव Shivpal Yadav ने सीटों को लेकर विधानसभा स्पीकर Vidhansabha Speaker को चिट्ठी लिखी थी. जिसके बाद विधानसभा स्पीकर सतीश महाना Satish Mahana ने विधायकों की सीटों को बदल दिया. विधायकों को वरिष्ठता के आधार पर आगे पीछे किया है.

Advertisement

17 विधायकों की बदली सीट

सपा विधायकों की सीटों को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव Akhilesh Ydav ने भी आपत्ति जताई थी. सपा के विधायक स्वामी ओमवेश, श्याम सुंदर, गीता शास्त्री और विजमा यादव समेत 17 विधायकों की सीट बदली गई. हालांकि अभी तक शिवपाल सिंह यादव की सीट नहीं बदली गई है. शिवपाल यादव की सीट पहली वाली जगह ही है.

सीनियर विधायकों को आगे मिली सीटें

गौरतलब है कि, विधायकों की सीटों में बदलाव विधायकों के कहने पर किया गया है. विधायकों का कहना था कि उन्हें वरिष्ठता के आधार पर सीट मिलनी चाहिए थी. लेकिन उनकी सीटें पीछे आवंटित कर दी गई. सपा विधायक ब्रजेश कटेरिया का कहना है कि वो तीन बार से विधायक हैं लेकिन उनको जो सीट मिली है वो पीछे दी गई है. वहीं, शिवपाल यादव ने कहा था कि वह सपा विधायकों के साथ बैठना नहीं चाहते इसलिए सीटों को बदलना जरूरी है.

खत्म नहीं हो रही यादव परिवार में तल्खी

शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच दरारें और ज्यादा बढ़ रही है. अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव को 26 मार्च को हुई सपा के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में भी आमंत्रित नहीं किया था. इसके बाद मन-मुटाव बढ़ता ही चला गया. जिसके बाद बजट सत्र में शिवपाल यादव ने स्पीकर से सीट बदलवाने की गुहार लगाई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें