Advertisement

यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा, जानें कब आएगा रिजल्ट

Share

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा 2022 की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो गया है। 2 करोड़ 63 लाख कॉपियों का मूल्यांकन किया गया है।

यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा
Share
Advertisement

यूपी बोर्ड (UP Board) के छात्रों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा 2021-22 (UP Board 10th, 12th Result 2022) की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट (UP Board Result 2022) जून के पहले सप्ताह में जारी करेगा।

Advertisement

यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा में 2 करोड़ 63 लाख कॉपियों का मूल्यांकन किया गया है। यूपी बोर्ड ने कॉपियों की जांच के लिए प्रदेश भर में 271 केंद्र बनाए गए थे। यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए करीब 52 लाख स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। लेकिन इनमें से 47 लाख स्टूडेंट्स ही यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में शामिल हुए थे। पहली बार यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों की जांच की मॉनिटरिंग CCTV कैमरे लगाकर की गई थी।यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड किए जाएंगे।

पहली बार हैंड राइंटिंग पर रिर्माक्‍स

इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा में 47 लाख से ज़्यादा छात्र शामिल हुए हैं। बोर्ड इस बार पहली बार हैंड राइंटिंग पर रिर्माक्‍स भी दे रहा है। उदारहरण के तौर पर अगर आपको किसी विषय में 50 अंक मिलते हैं और आपकी राइटिंग भी अच्छी है तो इसमें आपको 1 बोनस अंक दिया जाएगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक मई के आखिरी या जून के पहले सप्ताह में रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी। हर बार की तरह इस बार भी रिजल्ट जारी करने से पहले उसकी तारीख की घोषणा होगी।

यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 मार्च से शुरू होकर 13 अप्रैल 2022 तक चली थी। उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) हाईस्‍कूल, इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जारी करेगा।

यह भी पढ़ें UP Board से जुड़ी बड़ी खबर, 12वीं क्लास की अंग्रेजी परीक्षा का पेपर हुआ लीक, 24 जिलों में परीक्षा रद्द

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *