Advertisement

बाबर अली की हत्या को सपा सांसद ने ठहराया सही, कहा- गलत कर रहा था वह

बाबर अली की हत्या
Share
Advertisement

भारतीय जनता पार्टी की सरकार यूपी में बनने के बाद खुशी से लड्डू बांटने वाले बाबर अली की हत्या कर दी गई। अब बाबर अली की हत्या को लेकर राजनीति तेज हो गई है। सपा सांसद और अक्सर विवादित बयान देने वाले शफीकुर्रहमान बर्क ने अब बाबर की हत्या को सही ठहराया है।

Advertisement

बर्क ने निर्दयतापूर्ण कहा कि बाबर ने लड्डू बांटकर गलती की। मुसलमान नहीं चाहते कि बीजेपी का समर्थन किया जाए। बर्क ने संसद परिसर में इंडिया टीवी से बातचीत में कहा, ”मुसलमान नहीं चाहते कि बीजेपी को सपोर्ट किया जाए।” उन्होंने कहा कि बीजेपी में मुसलमानों के साथ नाइंसाफी हो रही है।

यह पूछे जाने पर कि उसने तो अपने दिल की आवाज सुनकर ही बीजेपी को वोट दिया और मिठाई बांटी, जिस पर उसकी हत्या कर दी गई? बर्क ने कहा कि ये वो लोग जानें, उनके घर वाले जाने, उन्होंने किस बुनियाद पर ऐसा किया। जब यह पूछा गया कि क्या लड्डू बांटकर उसने गलत किया? बर्क ने कहा, ”हां तो वह गलत कर रहा था।”

यूपी को बंगाल नहीं बनने देंगे-बीजेपी

दूसरी तरफ बीजेपी सांसद बृजलाल ने बाबर अली की हत्या को गलत करार दिया और कहा कि हत्यारों को सख्त सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज ने हमको वोट दिया। मुस्लिम महिलाओं ने में वोट दिया है।

उन्होंने कहा कि यहां चूंकि एक मुस्लिम व्यक्ति था, जिसे सपा अपना बपौती समझती है मुस्लिम वोट बैंक, उसने वोट दिया तो नृशंस हत्या कर दी गई। योगी आदित्यनाथ सरकार ऐसी कार्रवाई करेगी कि किसी की हिम्मत नहीं होगी। सबक सिखाने वाली कार्रवाई होगी। हम उसके परिवार के साथ हैं। सभी लोग मर्डर केस में जेल जाएंगे, गैंगस्टर ऐक्ट में जेल जाएंगे। हम उत्तर प्रदेश को बंगाल नहीं बनने देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *