Advertisement

Up Board 10th-12th Result: आज जारी होंगे यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे, जानें कैसे देख सकते हैं अपना रिजल्ट

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश: कोरोना (COVID-19) जैसी महामारी के चलते देश में सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गईं थी। अब छात्रों के लंबे इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश बोर्ड (Uttar Pradesh Board) हाई स्कूल (High School) और इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित करेगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे दोपहर 3:30 बजे एक साथ घोषित किए जाएंगे। कोरोना के हालात को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के निर्देश के बाद आज यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी किया जा रहा है। मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट ने देश के लगभग सभी बोर्डों से 31 जुलाई तक रिजल्ट जारी करने को कहा था।

Advertisement

गौरतलब है कि राज्य में आज जारी होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम में 56 लाख से अधिक छात्रों के परिणाम घोषित किए जाएंगे। जिसके दौरान आवेदन करने वाले सभी छात्र परीक्षा के बिना ही अपना परिणाम जान सकते हैं। इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षा विभाग (Secondary Education Department) के मंत्री और डिप्टी सीएम (Deputy CM) डॉ दिनेश शर्मा (Dr Dinesh Sharma) की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश में रिजल्ट जारी किया जा सकता है।

जानकारी के अनुसार माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक विनय कुमार पांडे (Vinay Kumar Pandey) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए जाने की सूचना दी है। यूपी बोर्ड के नतीजों को लेकर छात्रों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों में जबरदस्त उत्साह है। परिणाम का सभी को बेसब्री से इंतजार है। छात्रों की मार्कशीट आज यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।

यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखें

मालूम हो कि 10वीं और 12वीं के छात्र अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाकर देख सकते है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस साल यूपी बोर्ड की 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुल 56 लाख 3 हजार 813 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिनमें से 12वीं कक्षा के 29 लाख 94 हजार 312 छात्र हैं। जबकि 10वीं कक्षा में 26 लाख 9 हजार 501 विद्यार्थी हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *