Advertisement

लखनऊ में पीएम मोदी अपने दूसरे दिन भी पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के वार्षिक सम्मेलन में होंगे शामिल

Share
Advertisement

नई दिल्लीः लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज अपने दूसरे दिन भी पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के वार्षिक सम्मेलन में शामिल होंगे। वहीं, पीएम मोदी ने कल भी सम्मेलन के सभी सत्रों में भाग लिया।

Advertisement

मालूम हो कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक ट्वीट में बताया था कि यह एक महत्वपूर्ण मंच है जिसमें पुलिस बल के आधुनिकीकरण पर व्यापक चर्चा हो रहा है। वहीं गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने शुक्रवार को सम्मेलन का उद्घाटन किया था।

बता दें कि इस बैठक का आयोजन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया गया है। इसमें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के महानिदेशक तथा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और पुलिस संगठनों के प्रमुख सम्मेलन में मौजूद है।

दरअसल इसमें शेष प्रतिभागी 37 विभिन्न स्थानों से खुफिया ब्यूरो और एसआईबी मुख्यालयों से ऑनलाइन सम्मेलन में शामिल हो रहे है।जिसमें साइबर अपराध, डेटा गवर्नेंस, आतंकवाद और वाम उग्रवाद की चुनौतियों से निपटने, मादक पदार्थों की तस्करी के नए तरीकों, जेल सुधार और अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *