Advertisement

मदरसों में कोविड प्रोटोकॉल एवं प्रतिबंधों के अधीन पठन–पाठन भौतिक रूप से प्रारंभ किए जाने की अनुमति: अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नन्दी

Share
Advertisement

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद से मान्यता/ सहायता प्राप्त मदरसों में कोविड प्रोटोकॉल एवं प्रतिबंधों के अधीन पठन–पाठन भौतिक रूप से प्रारंभ किए जाने की अनुमति प्रदान कर दी गई है।

Advertisement

01 तारीख से पूर्ण रूप से मदरसों में ऑफ लाइन (भौतिक) पठनपाठन शुरू की जायेगी

मंत्री नन्दी ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों, मान्यता प्राप्त विद्यालयों एवं अन्य बोर्ड के अंर्तगत संचालित विद्यालयों में कक्षा 06 से 08 तक के बच्चों के लिए शिक्षण कार्य 23 अगस्त से प्रारम्भ हो चुका है। वहीं कक्षा 01 से 05 तक के बच्चों के लिए शिक्षण कार्य 01.09.2021 से भौतिक रूप से प्रारम्भ किए जाने का निर्णय लिया गया है

मंत्री नन्दी ने कहा कि कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए आगे की  कार्रवाई कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में नन्दी ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग की भांति उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद से मान्यता, सहायता प्राप्त मदरसों में भी फौकानिया (कक्षा 06 से कक्षा 08 तक) के  बच्चों हेतु शिक्षण कार्य दिनांक 23.08.2021 से तथा तहतानियां (कक्षा 01 से 05 तक) के बच्चों के लिए शिक्षण कार्य दिनांक 01.09.2021 से शर्तों एवं प्रतिबंधों के अधीन पठन-पाठन भौतिक रूप से प्रारम्भ किए जाने की अनुमति प्रदान कर दी गई है। रिपोर्ट- लालचंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें