Advertisement

हाथरस में भूमाफियाओं के डर से जनता त्रस्त, युवक ने योगी सरकार से मांगी पलायन की अनुमति

Share
Advertisement

हाथरस: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की बुलडोजर कार्रवाई के बावजूद भी भूमाफियाओं के अंदर प्रशासन का डर दिखता हुआ नजर नहीं आ रहा है। खबर उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से हैं, जहां मौहल्ला लाल वाला पेंच निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मधुशंकर अग्रवाल ने मुख्यमंत्री, डीजीपी समेत कई अधिकारियों को पत्र लिखकर शहर से पलायन करने की अनुमति मांगी है। उन्होंने पत्र में लिखकर सरकार और उच्च आयोग से कहा की भूमाफिया कुछ पुलिसकर्मीयों के साथ मिलकर जबरन आम जन और वरिष्ठ नागरिकों से भूमि का बैनामा कराने को लेकर हमपर उत्पीड़न करते है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में राहुल नार्वेकर चुने गए नए विधानसभा अध्यक्ष, अब ससुर-दामाद के हाथों में विधानसभा और विधान परिषद की कमान

क्या है पूरा मामला?

हाथरस के लाल वाला पेंच निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मधुशंकर अग्रवाल की उम्र करीब 70 वर्ष है। उन्होंने भूमाफियाओं द्वारा हो रहे उत्पीड़न से परेशान होकर मुख्यमंत्री, डीजीपी समेत कई अधिकारियों को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराया है। बता दें मधुशंकर अग्रवाल ने पत्र में लिखकर आला कमान को शहर में हो रहे भूमाफियाओं द्वारा उत्पीड़न से आगाह कर अपनी समस्याएं बताई है। अग्रवाल का कहना है कि लाल वाला पेंच में उनका एक जर्जर पुराना मकान व खुली भूमि का जबरन बैनामा कराने के उद्देश्य से भूमाफिया एक साल के अंदर उनपर व उनके पुत्रों के विरुद्ध कई मुकदमें शहर के कोतवाली में दर्ज करा दिए है।

इसी के साथ उन्होंने शिकायत पत्र में आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके व उनके पुत्रों पर पुलिस द्वारा लगातार डरा धमका कर जबरन उनकी जमीन का बैनामा कराने का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने ये भी बताया की मौहल्ला लाल वाला पेंच में अन्य व्यक्तियों की भी भूमि का बैनामा कराने से पूर्व थाना कोतवाली शहर में अलग-अलग 5 रिपोर्ट दर्ज कराई गई। लेकिन सभी बैनामा दर्ज कराने के बाद केस बंद कर दिए गए। उन्होंने सूबे की सरकार से दर्खास्त लगाई है की भूमाफियाओं के आतंक व भय के कारण और पुलिस के उत्पीड़न के कारण वह और उनका पूरा परिवार बहुत ज्यादा दहशत में है। सरकार से अनुरोध किया है कि उन्हें व उनके परिवार वालों के साथ कुछ अप्रिय घटना घटित होने का भय सता रहा है। इसलिए सरकार उनके साथ इंसाफ करें या फिर उन्हें शहर से पलायन करने की अनुमति प्रदान करें।

यह भी पढ़ें: UP में 21 IPS अफसरों समेत 12 जिलों के पुलिस कप्तानों को तबादला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें