Advertisement

नवरात्र, दशहरा व दीपावली का पर्व समीप, कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन के लिए करें प्रेरित: CM योगी

Share
Advertisement

लखनऊ:  सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में रामलीला आयोजन की समृद्ध परंपरा रही है। नवरात्र, दशहरा व दीपावली का पर्व समीप है, ऐसे में रामलीला कमेटियों की तैयारियां प्रारंभ हो रही होंगी। लोगों की सांस्कृतिक-धार्मिक भावनाओं का पूरा सम्मान किया जाए। कमेटियों से संपर्क-संवाद स्थापित करते हुए उन्हें कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन के लिए प्रेरित करें। रामलीला आयोजन खुले मैदान में हो। मैदान की क्षमता के अनुरूप दर्शकों को सहभाग करने की अनुमति दी जाए।

Advertisement

लोगों की सांस्कृतिक-धार्मिक भावनाओं का पूरा सम्मान किया जाए : CM

आगे उन्होनें कहा कि उद्योग बंधु की बैठक नियमित होनी चाहिए। प्रत्येक जिलाधिकारी, पुलिस कप्तान, व्यापार व उद्योग विभाग द्वारा माह में एक बार तथा मंडलायुक्त व आईजी/डीआईजी स्तर से दो माह में एक बार व्यापारिक संगठनों के साथ अनिवार्य रूप से बैठक की जाए। ज्यादातर समस्याओं का हल स्थानीय से ही निकल सकता है। जो मामले स्थानीय स्तर पर हल न हो सकें, उन्हें शासन को संदर्भित करें। इस दिशा में सकारात्मक सोच के साथ कोशिश की जाए।

डेंगू व अन्य वायरल बीमारियों से प्रभावित नए मरीजों की संख्या में अपेक्षित गिरावट आ रही

मुख्यमंत्री बोले कि डेंगू व अन्य वायरल बीमारियों से प्रभावित नए मरीजों की संख्या में अपेक्षित गिरावट आ रही है। अस्पतालों में अतिरिक्त बेड, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, दवाइयां, जांच उपकरण आदि की व्यवस्था की गई है। जरूरत के अनुसार इसमें और बढ़ोतरी की जाए। वायरल बीमारियों की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक इंतज़ाम किए जाएं। बुखार/दस्त/डायरिया आदि की दवाइयां वितरित की जाएं। सर्विलांस को और बेहतर किए जाने की जरूरत है। स्वच्छता/फॉगिंग/सैनीटाइजेशन का अभियान जारी रखा जाए।

प्रदेश के सभी गो-आश्रय स्थलों में व्यवस्था-सुधार की जरूरत

UP CM ने कहा कि प्रदेश के सभी गो-आश्रय स्थलों में व्यवस्था-सुधार की जरूरत है। चोकर व हरे चारे का पर्याप्त प्रबंध किया जाए। हर निराश्रित गो-आश्रय स्थल पर केयर-टेकर की तैनाती जरूर हो। कीचड़/जल जमाव की स्थिति न बने। आश्रय स्थलों के शेड ठीक हों। गोवंश के रखरखाव में स्थानीय जनसहभागिता को प्रोत्साहित करें। यदि दुर्व्यवस्थाओं के कारण गोवंश की मृत्यु हुई तो संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *