Advertisement

Lucknow: टीले वाली मस्जिद में जुमे की नमाज, सुरक्षा का कड़ा इंतजाम, भारी फोर्स तैनात

Share

UP: वारणासी Varansi की चर्चित ज्ञानवापी मस्जिद विवाद Gyanvapi Masjid Row केस के बाद बीते दो शुक्रवार से कई तनाव का माहौल बन रहा है और तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जा रही है. जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है.

teela masjid

teela masjid

Share
Advertisement

UP: वारणासी Varansi की चर्चित ज्ञानवापी मस्जिद विवाद Gyanvapi Masjid Row केस के बाद बीते दो शुक्रवार से कई तनाव का माहौल बन रहा है और तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जा रही है. जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार को वाराणसी में जुमे की नमाज के दौरान भारी भीड़ उमड़ पड़ थी. जिसके बाद मस्जिद का गेट बंद कर दिया गया था. इससे पहले इंतजामिया समिति Intazamia Commettee ने लोगों से कम संख्या में आने की अपील की थी. साथ ही छोटे बच्चों को लाने से भी मना किया था. बावजूद इसके भीड़ बेकाबू होती जा रही थी.

Advertisement

जुमे की नमाज में उमड़ी थी भारी भीड़

लगातार पुलिस प्रशासन और इंतजामियां समिति नमाजियों से शांति की अपील कर रही थी और वापस घर जाकर नमाज पढ़ने की अपील कर रही थी. जिससे माहौल थोड़ा तनावपूर्ण हो गय़ा था. बाद में प्रशासन और इंतजामियां समिति की सूझबूझ से नमाज शांतिपूर्ण अदा हुई और भीड़ तितर बितर हो गई.

टीले वाली मस्जिद में भारी फोर्स मौजूद

आज शुक्रवार के नमाज से पहले लखनऊ की टीले वाली मस्जिद में भीड़ उमड़ पड़ी. दरअसल, लखनऊ में जुमे की नमाज को लेकर एक पोस्टर वायरल हो रहा है. जिसमें मुस्लिमों को बड़ी संख्या में मस्जिद में बुलाया गया है. जिसके बाद मस्जिद के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ-साथ PAC भी तैनात कर दी गई. वहीं, अखिल भारत हिंदू महासभा ने कई आरोप लगाए हैं. हिंदू महासभा ने टीले वाली मस्जिद को लक्ष्मण टीला होने दावा किया है. जिसके बाद शहर में कई चर्चा तरह चल रही है. माहौल को संभालने के लिए भारी फोर्स मौके पर तैनात है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *