Advertisement

Kanpur Violence Update News: प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, हयात जफर हाशमी के करीबी के घर पर चला बुलडोजर

Share

UP Violence: कानपुर में शनिवार को पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. कानपुर में 3 जून को जुमे की नमाज के दौरान हिंसा भड़क गई थी. नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाकर मोहम्मद इश्तियाक की अवैध इमारत को तोड़ दिया.

Share
Advertisement

UP Violence: कानपुर में शनिवार को पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. कानपुर में 3 जून को जुमे की नमाज के दौरान हिंसा भड़क गई थी. नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाकर मोहम्मद इश्तियाक की अवैध इमारत को तोड़ दिया. नगर निगम के मुताबिक, नक्शे से ज्यादा निर्माण होने के कारण बिल्डिंग को तोड़ दिया गया है. बता दे कि, मोहम्मद इश्तियाक जफर हयात हाशमी का करीबी बताया जाता है.

Advertisement

हयात के करीबी पर कार्रवाई

कानपुर हिंसा के मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी को पुलिस ने लखनऊ के हजरतगंज से गिरफ्तार किया था. आरोपी जावेद अहमद का एक यूट्यूब चैनल लखनऊ के हजरतगंज में है. सभी आरोपी इसी चैनल के ऑफिस में छुपे हुए थे, जिसके बाद यहां से मुख्य साजिशकर्ता हयात जफर हाशमी के अलावा जावेद अहमद खान, मोहम्मद राहिल और मोहम्मद सूफियान को गिरफ्तार किया गया था.

3 जून को बुलाया गया था बंद

बता दे कि, मुस्लिम संगठनों ने 3 जून को बंद बुलाया था. मुस्लिम संगठन बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिए बयान का विरोध कर रहे थे. इस दौरान हिंसा फैल गई थी. पुलिस के मुताबिक, इस मामले में अब तक 50 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, पोस्टर में शामिल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में से कुछ नाबालिग भी हैं.

277 आरोपी गिरफ्तार

वहीं, 10 जून को शुक्रवार के दिन भी देश के अलग-अलग हिस्सों में हिंसा भड़क गई. जिसमें कई पुलिस कर्मी भी घायल हो गए. अब तक हिंसा के मामले में 277 आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है. पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर कार्रवाई कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *