Advertisement

Kanpur Violence: 3 FIR,  40 नामजद, अब तक 26 आरोपी गिरफ्तार, धरपकड़ जारी

Share

Kanpur Violence: शुक्रवार को कानपुर के बेकनगंज में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा में ताबड़तोड़ गिरफ्तारी जारी है. अब तक मामले में 3 FIR दर्ज की गई है. पुलिस ने 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

kanpur violence

kanpur violence

Share
Advertisement

Kanpur Violence: शुक्रवार को कानपुर के बेकनगंज में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा में ताबड़तोड़ गिरफ्तारी जारी है. अब तक मामले में 3 FIR दर्ज की गई है. पुलिस ने 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

तीन FIR दर्ज

बता दे कि, मामले में पुलिस की ओर से दो FIR दर्ज की गई और एक FIR घायल लोगों की ओर से दर्ज की गई. जिसमें करीब 4 लोगों को नामजद किया गया है और 1000 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस हिंसा में 13 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.

13 पुलिस कर्मी हुए घायल

बता दे कि, आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों की संपत्ति को जब्त किया जाएगा और आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलेगा. कानपुर के पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, हिंसा में 13 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि CCTV और वीडियो फुटेज के जरिए पहचान करने के बाद अब तक 26 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस अधिकारी कर रहे गश्त

हिंसा वाले इलाके में पुलिस अधिकारी गाड़ियों से गश्त कर रहे हैं. जबकि डीएम नेहा शर्मा, पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा, मंडल आयुक्त राजशेखर पैदल ही इलाके में गश्त कर लोगों में सुरक्षा का विश्वास जगा रहे हैं. इलाके की बेगमगंज यतीमखाना नई सड़क इलाके को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया है.

ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के मुताबिक, इस घटना को शासन ने बहुत गंभीरता से लिया है. घटना की गंभीरता को समझते हुए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है, जिसमें 12 कंपनी और एक प्लाटून PAC शामिल है. इसके अलावा सभी डीएसपी, पुलिस कमिश्नर, डीएम और मंडलायुक्त राजशेखर यतीमखाना पुलिस चौकी में डेरा जमाए हुए हैं. जिन लोगों ने भी उपद्रव किया है, उनकी पहचान की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *