Advertisement

कानपुर: लड़की छेड़ रहे शोहदे को एसीपी ने जड़ दिए दनादन 5 थप्पड़, देखें Video

कानपुर छात्रा से छेड़खानी
Share
Advertisement

कानपुर में एसीपी ने नाबालिग छात्रा को परेशान कर रहे शोहदे को मर्चेंट चेंबर के पास दबोच लिया। इसके बात ताबड़तोड़़ थप्पड़ जड़ते हुए उसे सबक सिखाकर शांतिभंग में चालान करवा दिया। कानपुर में सिविल लाइंस स्थित डीजी कॉलेज के सामने गुरुवार दोपहर एक बाइक सवार शोहदे ने छात्रा से छेड़खानी करते हुए उसका दुपट्टा खींच लिया। उसी वक्त मौके पर एसीपी ने उस मनचले की पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisement

एसीपी ने बताया कि छात्रा के परिजन रिपोर्ट दर्ज कराने से डर रहे थे जिसके चलते फिलहाल शांतिभंग में कार्रवाई की गई है अगर आरोपित ने दोबारा ऐसी हरकत की तो पुलिस खुद वादी बनकर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराएगी।

क्या था मामला

कानपुर में सिविल लाइंस स्थित डीजी कॉलेज के सामने गुरुवार दोपहर एक बाइक सवार शोहदे ने छात्रा से छेड़छाड़ करते हुए उसका दुपट्टा खींच लिया। तभी पास से गुजर रहे एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडेय की उस पर नजर पड़ गई। उन्होंने शोहदे को पकड़ कर पहले पांच थप्पड़ जड़े फिर उसके खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की।

ACP त्रिपुरारी पांडेय का बयान

एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडेय ने बताया की शोहदे पर लंबे समय से बेटी का पीछा करने का आरोप है। जिसके बाद शोहदे को सबक सिखाने के बाद उसे ग्वालटोली थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने जब शोहदे का नाम पूछा तो जगमोहन बताया। पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो उसकी पहचान महताब आलम के रूप में हुई। एसीपी ने छात्रा के परिजनों को मौके पर बुलाया तो उसके पिता फफक पड़े।

परिवार वालों का आरोप

छात्रा के परिवार वालो ने बताया बदनामी के डरे से थाने-चौकी में शिकायत दर्ज नहीं करी थी। उन्होंने बताया कि शोहदे से तंग आ कर ही बेटी की पढ़ाई छुड़वा कर उसकी शादी की तैयारी कर रहे थे। एसीपी की कार्रवाई से परिवार ने राहत की सांस ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *