Advertisement

उत्तर प्रदेश: गंगा के लगातार बढ़ते जलस्तर से किसानों की फसल बर्बाद

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश: राज्य की अमरोहा तहसील के धनोरा से गुजरने वाली गंगा नदी (The River Ganges) का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। वहां, गंगा किनारे बसे दर्जनों गांवों की फसल पानी में डूब गई है। वहीं, बांध (Dam) टूटने से किसानों में दहशत है। इसलिए दिन-रात ग्रामीण जमा हो रहे हैं और पहरा दे रहे हैं। बता दें कि गांव वालों का कहना है कि “अगर किसी वजह से बांध टूटा (Dam broken) तो सब कुछ तबाह हो जाएगा। अभी तक जिले के अधिकारियों ने भी आकर हमारी समस्या को ना ही समझा है, ना ही जाना है।”

Advertisement

जानकारी के अनुसार अमरोहा की धनोरा तहसील से गुजरने वाली गंगा नदी का जलस्तर 198.2 तक पहुंच गया है। जिससे गंगा किनारे बसे गांव की शांति भंग हो गई है। गंगा नदी के बढ़ते पानी ने ग्रामीणों की बेचैनी बढ़ा दी है। इसके अलावा लगातार बढ़ते पानी से किसानों की गन्ने की फसल बर्बाद होती नजर आ रही है। जहाँ तक देखा जा सकता है, फसलों में केवल पानी ही दिखाई देता है। ऐसे में किसानों को बांध टूटने का डर सता रहा है।

गंगा नदी का लगातार बढ़ता जलस्तर

गौरतलब है कि अगर इतने तेजी से बढ़ते जल स्तर के कारण बांध टूटा तो ग्रामीण बेघर हो जाएंगे। वहां के ग्रामीणों का आरोप है कि अभी तक जिले के अधिकारियों ने आकर हमारे क्षेत्र का हाल नहीं जाना है और अगर किसी कारण से यह बांध टूट जाता है तो हम कहीं नहीं होंगे। ग्रामीणों का कहना है कि “लगता है सिंचाई विभाग अभी नींद से जागा नहीं है। सिंचाई विभाग को अभी किसी अनहोनी का इंतजार है ग्रामीण बारी बारी से बांध पर नजर रख रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें