Advertisement

रायबरेली में ‘बाबा के बुलडोजर’ से सड़कें हुई अतिक्रमण मुक्त, अधिकारियों ने दी सख्त चेतावनी

Share
Advertisement

रायबरेली: यूपी में दुबारा से योगी सरकार के आने बाद ‘बाबा के बुलडोजर’ ने भी रफ्तार पकड़ लिया है।  ऐसे में फिर से योगी सरकार बनते ही जिस तरह से बाबा का बुलडोजर चर्चा का विषय बन गया है। इसके साथ ही लगातार ‘बाबा के बुलडोजर’ अपराधियों व अतिक्रमण कारियों पर तेजी से बरस रहा है। इसके साथ ही अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही भी हो रही है। जिसके साथ ही रायबरेली में भी अतिक्रमण कारियों पर बाबा का बुलडोजर चलते हुए दिखाई दे रहा है। जिसके क्रम में जिले के सलोन तहसील में अवैध अतिक्रमण कारियों पर बुलडोजर चला।

Advertisement

अधिकारियों ने दुकानदारों को दी सख्त चेतावनी

यूपी के केई शहरों में तेजी से ‘बाबा के बुलडोजर’ चलाया जा रहा है। इसके पीछे की बड़ी वजह लोगों द्वारा सड़कों के किनारे अवैध अतिक्रमण करना है। ऐसे ही अलीगढ़, कानपुर के बाद अब बाबा का बुलडोजर रायबरेली की सड़क किनारे चलते हुए पाया जा रहा है। बता दें जिला प्रशासन की टीम ने सड़क के दोनों किनारे किए गए अतिक्रमण को सख्ती के साथ कार्रवाई किया है। जिससे आम जनता को यातायात में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही अधिकारियों ने सड़क किनारे अवैध पार्किंग को भी हटवाया है। हालांकि दुकानदारों को सख्त चेतावनी भी दिया गया है कि आगे से वो सड़क पर किसी भी तरह का अतिक्रमण न करें नहीं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। लेकिन अब देखने वाली बात ये रहेगी कि अफसरों की इस चेतावनी का असर दुकानदारों पर कितने दिनों तक दिखाई देता है।

हालांकि पूरा मामला रायबरेली के सलोन कोतवाली क्षेत्र की है। बता दें लोगों में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब बाबा का बुलडोजर पहुंचा और सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण पर गरजने लगा।  कई वर्षों से सड़क के किनारे अतिक्रमण कारियों ने अपना कब्जा जमा रखा था वहीं पुलिस प्रशासन ने बुलडोजर से पूरा अतिक्रमण ध्वस्त करवा दिया है।

रिपोर्ट-सुशील मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *