Advertisement

चुनाव से पहले 20 दिन में 9वीं बार पकड़ी गई सहारनपुर में अवैध हथियारों की फैक्ट्री

सहारनपुर
Share
Advertisement

सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर में मंगलवार को थाना सदर बाजार पुलिस ने मोहल्ला न्यू आवास विकास कॉलोनी में खाली पड़े मकान से अवैध हथियारों की फैक्ट्री पकड़ी गयी हैं। पुलिस ने मौके से 13 असहले बरामद किए हैं। पिछले 20 दिनों में अवैध हथियार बनाने की लगभग 9 फैक्ट्रियां पकड़ी जा चुकी हैं।

Advertisement

न्यू आवास विकास कॉलोनी से पुलिस ने मेरठ के किठौर के एक आरोपी शाहिद को गिरफ्तार किया है। इसके साथ दूसरा आरोपी शकील मौके से फरार हो गया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 3 बंदूक, 10 तमंचे, 7 अघबने तमंचे, 1 रिवाल्वर, 3 डिब्बा लोहे की नाल कुल 21, 5 पीतल की रॉड, 5 आरी ब्लेड, 53 छोटे बड़े स्प्रिंग, 28 लोहा पत्ती, 3 हथौड़ी, 3 ड्रिल डाई, 2 सिडासी, 2 मूसली, 2 प्लास, 3 गोल रेती, ट्रेगर हैमर व चाप , एक शिकजा, एक गैस सिलेंडर मय रेगुलेटर, गैस बत्ती, 350 रुपए नगद बरामद की है।

पकड़े गए आरोपी से जब पुलिस ने इस बाबत पूछताछ की तो आरोपी शाहिद ने बताया कि चुनावी मौसम होने की वजह से हथियारों की डिमांड ज्यादा हो गई थी, जिसकी वजह से हथियारों की फैक्ट्री लगानी पड़ी।

सहारनपुर एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि चुनावी मौसम होने की वजह से20 दिनों के अंदर अवैध हथियार बनाने की 9 फैक्ट्रियां पकड़ी गई है। मंगलवार को भी ऐसी ही एक फैक्ट्री पकड़ी गई है, जिसमें एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है और दूसरा मौके से भाग गया।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *