Advertisement

Gyanvapi Masjid Survey LIVE Update: तीसरे दिन फाइनल सर्वे खत्म, टीम का एक सदस्य हटाया गया

Share

सोमवार को वारणासी Varansi की ज्ञानवापी मस्जिद Gyanvapi Masjid Final Survey का फाइनल सर्वे पूरा हो गया. सर्वे के आखिरी दिन कड़ी सुरक्षा का प्रबंध किया गया था. दो किमी तक फोर्स Force तैनात की गई थी. अब मंगलवार 17 मई को सर्वे वीडियोग्राफी कोर्ट को सौंपी जाएगी.

Share
Advertisement

सोमवार को वारणासी Varansi की ज्ञानवापी मस्जिद Gyanvapi Masjid Final Survey का फाइनल सर्वे पूरा हो गया. सर्वे के आखिरी दिन कड़ी सुरक्षा का प्रबंध किया गया था. दो किमी तक फोर्स Force तैनात की गई थी. अब मंगलवार 17 मई को सर्वे वीडियोग्राफी कोर्ट को सौंपी जाएगी.

Advertisement

कुएं की हुई वीडियोग्राफी

बता दे कि, आखिरी दिन सर्वे टीम ने नंदी के सामने बने कुएं की वाटर रेसिस्टेंट कैमरा से वीडियोग्राफी भी की. इससे पहले रविवार को हुए सर्वे में पश्चिमी दीवार, नमाज स्थल, वजू स्थल के अलावा तहखाने में भी सर्वे किया गया था.

2 किमी तक फोर्स तैनात

फाइनल सर्वे को देखते हुए इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध कर दिए गए थे. गोदौलिया से मैदागिन तक सभी दुकानें बंद करा दी गई थी. इसके अलावा पूरे 2 किलोमीटर के दायरे में फोर्स तैनात की गई थी. रविवार से ज्यादा आज फोर्स ज्यादा तैनात की गई. बाहर यूपी पुलिस UP Police और PAC के जवान लगे थे तो परिसर क्षेत्र में CRPF लगाई गई थी.

जानकारी लीक करने पर हुई कार्रवाई

इसी बीच एक बड़ी ख़बर भी सामने आई. सर्वे की टीम जब ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर जा रही थी तब सर्वे टीम के सदस्य आरपी सिंह को रोक लिया गया, मतलब उनको आज तीसरे दिन के सर्वे में शामिल नहीं होने दिया गया. बताया जा रहा है कि आरपी सिंह ने सर्वे की जानकारी को बाहर लीक किया है. जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया.

17 मई को पेश होगी रिपोर्ट

वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर कोर्ट ने 12 मई को बड़ा फैसला सुनाया था. कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के लिए नियुक्त किए गए एडवोकेट कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा को हटाए जाने से इनकार कर दिया था. अब सर्वे की रिपोर्ट मंगलवार को कोर्ट में 17 मई को पेश की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें