Advertisement

उत्तर प्रदेश में सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना गंगा एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट को मिली पर्यावरण मंजूरी

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेशः यूपी में सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना गंगा एक्सप्रेस-वे (Ganga Express Way) को पर्यावरण मंजूरी मिल गई है। दरअसल, यह प्रोजेक्ट मेरठ (Meerut) को प्रयागराज (Prayagraj) के जिलों से जोड़ेगा।

Advertisement

बता दें कि पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (ministry of climate change) की 2006 की अधिसूचना के अंतर्गत आने वाली परियोजनाओं के लिए काम शुरु करने से पहले पर्यावरणीय मंजूरी लेना जरूरी होता है।

मालूम हो कि, इस परियोजना की मंजूरी से देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस-वे (Ganga Express Way) के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है। जिसके लिए 90 प्रतिशत से ज्यादा भूमि अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है।

इसके साथ ही करीब पांच सौ 94 किलोमीटर लंबी गंगा एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट (Ganga Expressway Project) के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस परियोजना की अनुमानित लागत लगभग छत्तीस हजार दो सौ तीस करोड़ रुपये है।

जानकारी के अनुसार, यह एक्सप्रेसवे मेरठ जिले के बिजौली में मेरठ-बुलंदशहर राजमार्ग से शुरू होकर प्रयागराज जिले के जूडापुर दांडू गांव के पास प्रयागराज बाईपास पर जा कर समाप्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *