Advertisement

स्वच्छता के प्रति हर व्यक्ति हो गया है जागरूक, हर परिवार को दिया गया शौचालय: CM योगी

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के बेलवार में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री बांटी।  साथ ही सीएम ने गोरखपुर ज़िले के शाहपुर इलाके में स्वच्छता महाअभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने नगर निगम के सफाईकर्मियों को भी सम्मानित किया।

Advertisement

CM ने किया गोरखपुर के बेलवार में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण

उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाढ़ और भारी बारिश के कारण पक्का मकान ढह गया है तो उस परिवार को 95 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। बाढ़ के पानी के चपेट में आकर मकान नष्ट हो गया तो मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान उपलब्ध कराया जाएगा। कोई भी पीड़ित खुद को असहाय महसूस ना करे। आपदा के कारण किसी की मृत्यु होती है तो मृतक के परिवार को 4 लाख रुपए की राशि, आपदा में डूबने और जहरीले जीव और जानवर के काटने से किसी की मृत्यु होती है तो उस परिवार के लिए 4 लाख रुपए की सहायता का प्रावधान भी किया गया है।

आप स्वस्थ रहेंगे तो आपका परिवार स्वस्थ रहेगा: CM

इसी के साथ गोरखपुर ज़िले के शाहपुर में स्वच्छता महाअभियान के शुभारंभ के दौरान CM योगी आदित्यनाथ बोले कि नगर निगम को त्योहारों के बाद अच्छा काम करने वाले स्वच्छता कर्मियों की सूची तैयार कर उनके लिए कार्यक्रम करे। उनको जलपान, भोजन कराए और उनको सम्मानित भी करे। इससे सफाईकर्मियों को प्रोत्साहन मिलेगा। आप स्वस्थ रहेंगे तो आपका परिवार स्वस्थ रहेगा। आपका परिवार स्वस्थ रहेगा तो पूरा समाज स्वस्थ रहेगा। एक बड़ी ज़िम्मेदारी सभी स्वच्छता कर्मियों पर हैं। मैं आप सब का हृदय से अभिनंदन करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *