Advertisement

अखिलेश यादव के आरोप पर निर्वाचन आयोग ने दिया जवाब, सभी ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित

यूपी में ईवीएम धांधली
Share
Advertisement

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा ईवीएम चोरी और मतगणना में धांधली कराने की साजिश का आरोप लगाने के बाद यूपी के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने इसे निराधार बताते हुए कहा कि सभी ईवीएम पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

Advertisement

अखिलेश यादव द्वारा मतगणना में धांधली होने के आरोप के बाद वाराणसी और बरेली में सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया।

ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित

आरोप के बाद उत्‍तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने वाराणसी में एक ट्रक में ईवीएम ले जाए जाने के मामले में स्पष्ट किया कि इन्हें प्रशिक्षण के लिए ले जाया गया था। उन्होंने कहा कि ईवीएम स्ट्रांग रूम में सीलबंद हैं और केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों के त्रि-स्तरीय सुरक्षा घेरे में सुरक्षित हैं।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का अखिलेश पर तंज

ईवीएम विवाद के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अखिलेश यादव पर पलटवार किया है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि नतीजे के दिन अखिलेश कहेंगे, ईवीएम बड़ी बेवफा है।

डीएम के रिपोर्ट में खुलासा

निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि इसके बारे में वाराणसी के जिला अधिकारी से रिपोर्ट तलब की गयी। रिपोर्ट के अनुसार, जांच में यह पाया गया कि उपरोक्त वाहन में ले जायी जाने वाली ईवीएम प्रशिक्षण के लिए चिन्हित थीं। उस ईवीएम को कुछ राजनैतिक लोगों ने वाहन रोककर उसे चुनाव में प्रयोग किया गया वोटिंग मशीन कहकर अफवाह फैलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें