Advertisement

‘साहिबजादा दिवस’ कार्यक्रम में सीएम योगी, बोले- भारत की गुरु परंपरा एक दिव्य परंपरा

Share
Advertisement

लखनऊ: मुख्यमंत्री @myogiadityanath एवं प्रदेश अध्यक्ष @swatantrabjp ‘साहिबजादा दिवस’ (Sahibzada Day) के अवसर पर आयोजित ‘गुरुबाणी कीर्तन’ में शामिल हुए।

Advertisement

देश व दुनिया में सिख कौम जहां भी है, अपने पुरुषार्थ के लिए जानी जाती है: #UPCM

#UPCM ने इस दौरान कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य का अवसर है कि देश व धर्म के लिए अपना बलिदान देने वाले गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के उन चार साहिबजादों की शहादत में आज ‘साहिबजादा दिवस’ पर हम लोग मुख्यमंत्री आवास में गुरुबाणी कीर्तन करके यहां उनकी स्मृति को नमन कर रहे हैं।

सीएम योगी (CM YOGI) ने आगे कहा कि गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर निकली कीर्तन यात्रा का पाठ करने का सौभाग्य मुझे इस मुख्यमंत्री आवास पर प्राप्त हुआ था। भारत की भक्ति व शक्ति का एक अद्भुत संगम है सिख परंपरा।

भारत की भक्ति व शक्ति का एक अद्भुत संगम है सिख परंपरा: CM

साहिब गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज जी के चार साहिबजादों एवं माता गुजरी जी की शहादत को समर्पित ‘साहिबजादा दिवस’ के अवसर पर आयोजित ‘गुरुबाणी कीर्तन’ में सम्मिलित होते हुए #UPCM योगी आदित्यनाथ बोले कि जब बाबर के हमले भारत में हो रहे थे, आताताइयों ने पूरे धर्म को इस्लाम में बदलने और भारत को गुलाम बनाने की उनकी मंशा को सिख गुरुओं ने पूरा नहीं होने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *