Advertisement

CM योगी ने टीम 9 की बैठक में दिए निर्देश- गणेश चतुर्थी पर्व शांतिपूर्ण ढंग से सौहार्दपूर्ण माहौल में हो संपन्न

Share
Advertisement

लखनऊ:  सीएम योगी ने टीम-09 को निर्देश दिए कि सतत समन्वित, नियोजित प्रयासों से कोरोना की दूसरी लहर पर बने प्रभावी नियंत्रण के बीच जनजीवन तेजी से सामान्य हो रहा है। देश के अन्य राज्यों के सापेक्ष उत्तर प्रदेश में स्थिति बहुत बेहतर है। आज प्रदेश के 33 जिलों में कोविड का एक भी एक्टिव केस नहीं है। विगत दिवस हुई कोविड टेस्टिंग में 66 ज़िलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं मिला। वर्तमान में 199 संक्रमितों का उपचार हो रहा है।

Advertisement

देश के अन्य राज्यों के सापेक्ष उत्तर प्रदेश में स्थिति बहुत बेहतर: CM

कोरोना की रोकथाम को लेकर सीएम बोले कि डेंगू व अन्य वायरल बीमारियों के संबंध में जारी प्रदेशव्यापी सर्विलांस कार्यक्रम को प्रभावी बनाया जाए। बुखार व संक्रमण के अन्य लक्षणों के संदिग्ध मरीजों की पहचान की जाए। बुखार/दस्त/डायरिया की दवाइयां वितरित की जाएं। विशेषज्ञ टीम के दिशा-निर्देशों के अनुरूप उपचार की समस्त व्यवस्था की जाए। बेड, दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखी जाए। सरकारी अस्पतालों में सभी मरीजों के निःशुल्क उपचार की व्यवस्था है। फिरोजाबाद, आगरा, कानपुर, मथुरा आदि प्रभावित जनपदों की स्थिति पर सतत नजर रखी जाए।

गणेश चतुर्थी पर्व शांतिपूर्ण ढंग से सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो : सीएम

आगे उन्होनें कहा कि गणेश चतुर्थी पर्व शांतिपूर्ण ढंग से सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो, इसके दृष्टिगत सभी जरूरी इंतज़ाम कर लिए जाएं। लोगों की आस्था को यथोचित सम्मान किया जाना चाहिए। यह सुनिश्चित किया जाए कि सार्वजनिक स्थल पर कोई भी प्रतिमा स्थापित न हो। देवालयों/अपने घरों में लोग प्रतिमा स्थापित करें, पूजन करें। कहीं भी अनावश्यक भीड़ न हो।

CM बोले कि निराश्रित महिला पेंशन और कन्या सुमंगला जैसी लाभकारी योजनाओं से वंचित पात्र महिलाओं/बेटियों को योजना का लाभ दिलाया जाए। यह योजनाएं कमजोर आय वर्ग के लोगों के लिए बड़ा संबल बनी है। एक भी पात्र इसके लाभ से वंचित न रहे।

प्रदेश सरकार लोगों को सुगम आवागमन की सुविधा देने के लिए संकल्पित

टीम 9 की बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को सुगम आवागमन की सुविधा देने के लिए संकल्पित है। अच्छी सड़कें विकास को गति देने में भी सहायक होती हैं। इसके दृष्टिगत सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाये जाने की जरूरत है। सभी सड़कों की अद्यतन स्थिति का आकलन कर एक रिपोर्ट अविलम्ब प्रस्तुत की जाए। रिपोर्ट के साथ सड़क निर्माण, मरम्मत आदि कार्यों की गहन समीक्षा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *