Advertisement

बुलंदशहर: RLD नेता हाजी यूनुस के काफिले पर गोलीबारी, कई घायल

Photo Courtesy: BBC Hindi

Share
Advertisement

बुलंदशहर में आरएलडी नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख हाजी यूनुस के काफ़िले पर रविवार दोपहर को गोलीबारी की घटना हुई।

Advertisement

स्थानीय पुलिस के मुताबिक गोलीबारी में हाजी यूनुस के पांच समर्थक घायल हैं, जिनमें खालिद नामक व्यक्ति की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

हाजी यूनुस नई मंडी चौकी क्षेत्र के भाईपुरा गांव में रविवार को एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे और समारोह से लौटते समय हाजी यूनुस के काफ़िले पर अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की।

मिली जानकारी के अनुसार, काफिले की दोनों गाड़ियों पर लगभग 40 से ज्यादा गोलियों के छेद नजर आ रहे हैं।

हाजी यूनुस ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जिस तरह से गोलियां चली हैं उसे देख कर लगता है कि आटोमेटिक गन से हमला किया गया है।

गौरतलब है कि हाल ही में हाजी यूनुस अपने समर्थकों के साथ बसपा छोड़ आरएलडी में शामिल हुए थे।

इसके अलावा बुलन्दशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने वारदात की जानकारी देते हुए बताया, “पूर्व ब्लॉक प्रमुख हाजी यूनुस जो एक शादी में भाईपुरा गांव गए थे, वाहन से मिर्ज़ापुर गांव की तरफ जा रहे थे। रास्ते में बम्बे के पुल पर एक गाड़ी खड़ी थी जिसमें से कुछ लोगों ने उतर कर हाजी यूनुस के साथ चल रही गाड़ियों पर फायर किया है।”

“काफिले में पांच लोगों को गोली लगी है। इनका विश्वास है कि इनके भतीजे अनस जो की वर्तमान में जेल में बंद हैं उसके द्वारा यह घटना कराई गई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। शीघ्र ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी शुरू की जाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें