Advertisement

सपा छोड़ सकते हैं आजम खां,‌ अखिलेश यादव से नाराज हैं कई मुस्लिम नेता

आजम खां
Share
Advertisement

समाजवादी पार्टी के नेता और विधानसभा चुनाव में मुस्लिम वोटों के एक बड़े हिस्से को अपने पक्ष में करने वाले आजम खां सपा को बाय-बाय कह सकते हैं। खबर है कि जेल से बाहर आने के बाद इस विषय पर कार्यकर्ताओं से आजम की बात हो सकती है। रविवार को आजम खां (Azam Khan) के सर्मथकों ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश को हमारे कपड़ों से बदबू आती है।

Advertisement

बता दें कि आजम खां (Azam Khan) समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य और रामपुर शहर से लगातार 10वीं बार विधायक चुने गए गए हैं। अभी वह जेल में बंद हैं। इस बीच उनके मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू ने कहा कि चुनाव में पूरे प्रदेश में मुसलमानों ने सपा को एकतरफा वोट दिया, इससे सपा सवा सौ सीटों पर पहुंच सकी है। अब अखिलेश यादव मुस्लिमों का साथ नहीं दे रहे हैं।

बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव से यूपी की मुस्लिम समाज नाराज हैं। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कई मुस्लिम नेताओं ने भी अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के खिलाफ कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। जो बड़े नाम सामने आ रहे हैं उसमें आज़म खान, अबू आसिम आज़मी और शफीकुरर्हमान बर्क का अखिलेश यादव से मनमुटाव की खबरें हैं।

रामपुर में खां समर्थकों ने बैठक बुलाई जिसमें अखिलेश के खिलाफ नारे लगाए गए। खां के प्रवक्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि जेल में बंद हैं आज़म, मगर दो साल में एक बार मिलने आए हैं अखिलेश। उन्होंने सख्त लहजे में सवाल दागते हुए कहा कि अखिलेश यादव को अब हमारे कपड़ों से बदबू आती है क्या?

बता दें कि आजम खां (Azam Khan) पिछले दो साल से भी ज्यादा समय से सीतापुर जेल में बंद हैं। खां के प्रवक्ता का कहना है कि वह पार्टी के बेहद अहम नेता हैं लेकिन इन दो सालों में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सिर्फ एक बार उनसे मिलने गए हैं। खां साहब जब जेल से रिहा होंगे तो हम उनसे बात करेंगे कि अब निर्णायक फैसला लें।

क्यों है यह बात अहम?

बता दें कि शानू कोई भी बयान बिना आजम खां की स्वीकृति के नहीं देते हैं। ऐसे में यह बयान काफी मायने रखता है। जेल में जाने के बाद आजम खां की बात वहीं कहते रहे हैं। वहीं सूत्रों के हलावे से यह खबर है कि आजम खां के नजदीकियों के बीच बात चल रही है कि नई पार्टी का गठन किया जाए। माना जा रहा है कि जल्द ही आजम खां जेल से बाहर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें- सपा सांसद बर्क ने अपनी ही पार्टी को किया कठघरे में खड़ा, बोले- सपा नहीं कर रही मुस्लिमों के लिए काम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *