Advertisement

काउंटिंग से पहले अखिलेश का आरोप, EVM हुई चोरी! Exit Poll को भी बताया फर्जी

EVM चोरी का आरोप
Share
Advertisement

यूपी में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है। 10 मार्च को वोटों की गिनती होनी है। इससे ठीक एक दिन पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने काउंटिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। उन्होंने एग्जिट पोल पर भी सवाल खड़े किए हैं।

Advertisement

अखिलेश यादव ने मंगलवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की आखिरी लड़ाई है और अब बदलाव के लिए क्रांति करनी होगी। यह सूचना मिल रही थी मुख्यमंत्री के सबसे बड़े अधिकारी, प्रमुख सचिव का जगह-जगह फोन जा रहा है कि जहां बीजेपी हारे वहां काउंटिंग स्लो करिए।

अखिलेश यादव ने कहा कि यदि हम पिछला चुनाव देखें जो बीजेपी की जो जीत हुई, 47 सीटें ऐसी हैं जहां 5 हजार से कम वोट का मार्जिन है। आज बनारस में देखने को मिला है, ईवीएम ले जाईं जा रही थीं। एक ट्रक पकड़ा गया, दो ट्रक लेकर भाग गए। यदि सरकार वोट की चोरी नहीं कर रही थी तो बताए दो गाड़ियां क्यों भागीं।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा का इंतजाम क्यों नहीं किया गया। क्या वजह है कि बिना सिक्यॉरिटी के ईवीएम जा रही हैं। किसी वेयर हाउस और स्ट्रॉन्ग रूप में रखा है तो बिना प्रत्याशियों को सूचना दिए मूव नहीं किया जा सकता है।

अखिलेश यादव ने सोनभद्र और बरेली में भी ईवीएम गायब करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ये उसी दिन घबरा गए जिस दिन अखबरों में आया कि कहीं पार्क की सफाई हो रही है, कहीं घर की सफाई हो रही है। जमीन पर बीजेपी के खिलाफ गुस्सा है।

एग्जिट पोल पर उठाया सवाल

ईवीएम पर बोलने के बाद अखिलेश यादव ने एग्जिट पोल पर भी सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल से परेसेप्शन क्रिएट करना चाहते हैं कि बीजेपी जीत रही है। ताकि चोरी भी करें तो पता ना लगे कि चोरी हुई है। यदि हमने वोट दिया है तो मैं नौजवानों, किसानों और आम लोगों से कहूंगा कि हमारी जिम्मेदारी है कि वोट को बचाएं। वोट नहीं गिना जाएगा तो लोकतंत्र कहां जाएगा। यह लोकतंत्र की आखिरी लड़ाई है। इसके बाद तो जनता को क्रांति करनी पड़ेगी। तभी बदलाव आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें