Advertisement

अखिलेश यादव के बाद ओपी राजभर को याद आए जिन्ना, बोले: अगर जिन्ना को प्रधानमंत्री बना दिया होता, तो देश का न होता बंटवारा

Share
Advertisement

अखिलेश के जिन्ना वाले बयान के हंगामा अभी थमा भी नही था कि उनके सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भी विवादित बयान दिया है। बता दें जब ओमप्रकाश राजभर से जब अखिलेश के बयान पर टिप्पणी मांगी गई तो उन्होंने कहा कि अगर जिन्ना को देश का पहला प्रधानमंत्री बना दिया होता, तो देश का बंटवारा न हुआ होता।

Advertisement

कई सवालों के बाद ओपी राजभर ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर हिंदू-मुस्लिम और भारत-पाकिस्तान हटा दिया जाए तो बीजेपी के पास कोई मुद्दा नही रह जाएगा। राजभर ने पत्रकारों से कहा कि आप लोग मंहगाई जैसी समस्याओं पर बात क्यों नही करते?

बता दें ओपी राजभर आने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में अखिलेश की समाजवादी पार्टी के गठबंधन में लड़ेंगे।

अखिलेश का जिन्ना कनेक्शन

अखिलेश यादव ने 31 अक्टूबर को हरदोई में अपने भाषण के दौरान कहा था कि “सरदार पटेल ज़मीन पहचानते थे, वो ज़मीन को समझ लेते थे तभी फैसले लेते थे. इसीलिए आयरन मैन के नाम से जाने जाते है, लौह पुरुष के नाम से भी जाने जाते हैं। सरदार पटेल जी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जवाहरलाल नेहरू, जिन्ना एक ही संस्था में पढ़कर के बैरिस्टर बनकर आये थे। एक ही जगह पर पढ़ाई-लिखाई की उन्होंने, वो बैरिस्टर बने। उन्होंने आज़ादी दिलाई। अगर उन्हें किसी भी तरह का संघर्ष करना पड़ा तो वह पीछे नहीं हटे। एक विचारधारा (RSS) जिसपर पाबन्दी लगायी। अगर किसी ने पाबन्दी लगायी थी तो लौहपुरुष सरदार पटेल ने लगाई थी।

बस अखिलेश का इतना कहना था कि बीजेपी अखिलेश पर बरस पड़ी। बीजेपी ने अखिलेश को तालिबानी मानसिकता वाला इंसान तक बता दिया। यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने तो अखिलेश को माफी मांगने तक को कह दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *