Advertisement

“आप” ने जारी की 30 विधानसभा प्रभारियों की तीसरी सूची, पिछड़े समाज को सबसे अधिक वरीयता

संजय सिंह
Share
Advertisement

लखनऊ : उप्र व‍िधानसभा चुनाव में पूरे दम-खम से ताल ठोक रही आम आदमी पार्टी ने 30 व‍िधानसभा क्षेत्रों के ल‍िए अपने संभाव‍ित प्रत्‍याश‍ियों की सूची जारी की है। प्रदेश प्रभारी राज्‍यसभा सांसद संजय स‍िंंह ने ट्वीट करके यह जानकारी साझा की है। इसमें प‍िछड़ा वर्ग को सर्वाध‍िक प्रत‍िन‍िध‍ित्‍व द‍िया गया है। 30 में से 11 प‍िछड़ा वर्ग के लोगों को व‍िधानसभा प्रभारी बनाया गया है।

Advertisement

नौ ब्राह्मण, 05 अनुसूचित जाति, एक मुस्लिम, एक राजपूत, एक कायस्थ को भी संभाव‍ित प्रत्‍याशी घोष‍ित क‍िया गया है। इसमें अयोध्‍या की रुदौली सीट से मनोज कुमार म‍िश्र, उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा से सत्येंद्र यादव, कानपुर के कल्‍याणपुर सीट से अनुज शुक्‍ल, लखीमपुर खीरी की मोहम्‍मदी सीट से रव‍िकांत त‍िवारी पर पार्टी ने भरोसा जताया है। एक-एक संभाव‍ित प्रत्‍याशी मुस्लिम, राजपूत, कायस्‍थ, मीणा, त्‍यागी वर्ग से हैं।

उन्होंने बताया कि अभी तक 200 विधानसभा प्रभारियों की घोषणा की जा चुकी है शेष विधानसभा प्रभारियों का बहुत जल्द ऐलान कर दिया जाएगा । पार्टी उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव मजबूती से लड़ेगी कार्यकर्ता घर घर जाकर केजरीवाल मॉडल को जनता तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं जनता का आशीर्वाद हम लोगों को लगातार प्राप्त हो रहा है ।

पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय स‍िंह के संघर्षों से प्रभाव‍ित यूपी के लोग अब आम आदमी पार्टी की ओर आशा भरी नजरों से देख रहे हैं। योगी सरकार के अत्‍याचार और भ्रष्‍टाचार से मुक्ति द‍िलाने का काम आम आदमी पार्टी ही करेगी। आम आदमी का कल्‍याण करने की मंशा से हमारे सभी व‍िधानसभा प्रभारी पूरे मनोयोग से काम करते हुए अपने-अपने क्षेत्र से हमें जीत द‍िलाएंगे, इसका हमें पूरा भरोसा है।

रिपोर्ट- मजहर हुसैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें