Advertisement

2022 के चुनाव से पहले BSP की बड़ी तैयारी: ब्राह्मण वोटरों को साधने में जुटीं बसपा सुप्रीमो मायावती, 23 जुलाई से करेगी ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन

Share
Advertisement

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टी पूरी तैयारियों में जुट गई है। इसी को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि 23 जुलाई से प्रदेश के 18 मंडलों में BSP की तरफ से ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसका आगाज अयोध्या से होगा। BSP के महासचिव सतीश चंद्र मिश्र को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। इसकी शुरुआत बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्र अयोध्या से करेंगे।

Advertisement

2022 के चुनाव से पहले BSP की बड़ी तैयारी

बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि अब ब्राह्मण समाज के लोग भाजपा के किसी भी तरह के बहकावे में नहीं आएंगे। ब्राह्मण समाज को फिर से जागरूक करने के लिए 23 जुलाई से अयोध्या से एक अभियान शुरू किया जा रहा है। जनता, देश और प्रदेश के बहुत से मुद्दों पर केंद्र सरकार की जवाहदेही चाहती है। जिन पर सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट और गंभीर होकर सरकार को कटघरे में खड़ा करना चाहिए।

आगे उन्होनें कहा कि किसानों की मांगों के संबंध में संसद में केंद्र पर हर तरह का दबाव बनाना जरूरी है। केंद्र सरकार की गलत आ​र्थिक और अन्य नीतियों की वजह से देश में बढ़ती बेरोज़गारी के बीच महंगाई के आसमान छूने से लोगों के सामने काफी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *