Advertisement

पीएम की सुरक्षा में वहां चूक हुई जहां 10 किलोमीटर दूर पाकिस्तान है- कैप्टन अमरिंदर

Captain Amarinder Singh

Share
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पंजाब के फ़िरोजपुर में रैली करने वाले थे लेकिन गृह मंत्रालय ने जानकारी दी है कि सुरक्षा में चूक होने के कारण और पंजाब सरकार के असहयोग के चलते पीएम रैली में नहीं पहुंच सके।

Advertisement

इस रैली में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी मौजूद थे। पीएम मोदी के रैली में नहीं पहुंचने के चलते कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ही रैली को संबोधित किया।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधा है।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा है, ”यह पंजाब की क़ानून-व्यवस्था की पूरी तरह से नाकामी है. ख़ासकर मुख्यमंत्री और पंजाब के गृह मंत्री की नाकामी है. जब आप देश के प्रधानमंत्री को सुरक्षित रास्ता नहीं दे सकते हैं, वो भी वहां, जहाँ से महज़ 10 किलोमीटर की दूरी पर पाकिस्तान की सीमा लगती है. सत्ता में बने रहने का आपका कोई अधिकार नहीं है.आपको सत्ता छोड़ देनी चाहिए.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *