Advertisement

सिंघु बॉर्डर हत्या की जांच के लिए SIT गठित- पंजाब पुलिस

Share
Advertisement

चंडीगढ़/नई दिल्ली: पंजाब पुलिस ने पिछले हफ्ते सिंघु बॉर्डर पर हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) का गठन किया है।

Advertisement

पंजाब पुलिस महानिदेशक के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एसआईटी की जांच की अगुवाई ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टिगेशन के डॉयरेक्टर वरिंदर कुमार करेंगे। दिल्ली- हरियाणा की सीमा सिंघु बॉर्डर पर बीते शुक्रवार को लखबीर सिंह नाम के दलित व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। निहंग सिख लखबीर सिंह के हाथ-पैर काट कर उसके शव एक बैरिकेड से लटका मिला था।

जिसके बाद सरबजीत सिंह नाम के एक व्यक्ति ने मामले की ज़िम्मेदारी लेते हुए आत्मसमर्पण किया था।

सरबजीत ने कहा था, “मुझे इस घटना पर कोई दुख या अफसोस नहीं है। जो किया है मैंने किया है और बिलकुल सही किया है।”

इससे पहले पुलिस ने मामले में तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है।

पंजाब पुलिस के अनुसार मामले की जांच में गठित SIT मेंफिरोजपुर रेंज के डीआईजी इंदरबीर सिंह और तरन तारन के एसएसपी वरिंदर कुमार भी शामिल होंगे।

मृतक लखबीर सिंह तरन तारन के निवासी थे। सिंघु बॉर्डर पर किसान पिछले 10 महीनों से नए कृषि कानून के खिलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं।

लखबीर सिंह की हत्या के मामले से संयुक्त किसान मोर्चा ने खुद को अलग रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *