Advertisement

राजस्थान में लंपी, बेरोजगारी पर BJP का हल्ला बोल, जयपुर में पुलिस और कार्यकर्ता आपस में भिड़े

Share
Advertisement

राजस्थान में लंपी वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। वही राज्य के अंदर इस वायरस से कई मवेशियों की मौत भी हो गई है। इसी को देखते हुए भाजपा द्वारा इन मवेशियों की मौत के विरोध में आज विधानसभा के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है। हालांकि भाजपा लंपी, बेरोजगारी और दूसरे मुद्दों को लेकर विधानसभा घेरने जा रहे पार्टी कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए है। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जयपुर के सहकार मार्ग पर पुलिस की बैरिकेडिंग भी तोड़ दी गई। इस बीच बैरिकेडिंग पर चढ़े बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को पुलिसवालों ने धक्का मार दिया, जिसकी वजह से वे नीचे गिर गए। राजस्थान पुलिस ने कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल कि तैनाती भी किया था।

Advertisement

बीजेपी ने राजस्थान सरकार पर साधा निशाना

राजस्थान में भाजपा लंपी वायरस का मुद्दा उठाकर राज्य की कांग्रेस सरकार को घेरने में जुटी हुई है। बता दें इस विरोध प्रदर्शन की तैयारी सोमवार को ही कर ली गई थी। हालांकि इस विरोध को लेकर बीजेपी ने सोमवार को एक बैठक की थी, जिसमें ये तय किया गया कि जयपुर सहित आसपास के कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी नेता विधानसभा की तरफ कूच करेंगे। इसके साथ ही सदन के बाहर के साथ-साथ पार्टी विधायक सदन के अंदर भी लंपी वायरस और अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे।

इससे पहले सुबह 11 बजे सी-स्कीम स्थित बीजेपी ऑफिस से सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूनिया के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय से विधानसभा घेराव के लिए कूच किया, लेकिन सहकार मार्ग पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया। यहां पार्टी नेताओं की ओर से नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और गिरफ्तारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *