Advertisement

Jalore News: स्कूल में मटके से पानी पीने पर टीचर ने की दलित छात्र की पिटाई, इलाज के दौरान छात्र की मौत

Jalore Dalit Child Thrashed
Share
Advertisement

Jalore News: राजस्थान के जालोर में एक टीचर की ऐसी खौफनाक (Jalore Dalit Child Thrashed) करतूत सामने आयी है, जिसको सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। जालोर के एक प्राइवेट स्कूल में दलित छात्र की टीचर के हाथों पिटाई हुई और इसके 23 दिन बाद उसकी मौत हो गई। यह पिटाई कथिततौर पर दलित छात्र के मटके से पानी पीने पर की गई। टीचर ने बच्चे को इतने जोर से थप्पड़ जड़ा की उसकी तबीयत बिगड़ गई। कई दिनों तक बच्चे के परिजन उसे अलग-अलग शहरों के अस्पतालों में इलाज को लेकर भटकते रहे। आखिरकार शनिवार को अस्पताल से बुरी खबर सामने आई। शनिवार सुबह 11 बजे दलित छात्र इंद्र कुमार ने अहमदाबार के सिविल अस्पलताल में दम तोड़ दिया।

Advertisement

स्कूल में मटके से पानी पीने पर टीचर ने की दलित छात्र की पिटाई

अब इस वारदात को लेकर जालोरजिले के सायला (Jalore Dalit Child Thrashed) थाने में क्षेत्र के निजी स्कूल में बच्चे को थप्पड़ मारने के बाद उसकी मौत होने का मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ हत्या और एससीएसटी के तहत मामला दर्ज किया। इस मामले की जांच वृताधिकारी हिम्मत चारण को सौंपी गई है। पुलिस ने जांच शुरू होते ही आरोपी स्कूल टीचर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। साथ ही राजस्थान सरकार ने मृतक बच्चे के परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।

इलाज के दौरान छात्र की मौत

वहीं इलाके में तनाव बढ़ने के बाद जालोर (Jalore Dalit Child Thrashed) में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि थप्पड़ के कारण बच्चे के दाहिने कान और आंख पर अंदरूनी चोटें आईं। कान में ज्यादा दर्द होने पर इन्द्रकुमार स्कूल के सामने अपने पिता देवाराम की दुकान पर गया और घटना की जानकारी देवाराम को दी। इसके बाद देवाराम बच्चे को सुराणा मेडिकल की दुकान से दवाई दिलाकर घर ले गया। जालोर पुलिस के वृत्ताधिकारी हिम्मत चारण का कहना है कि परिजनों की रिपोर्ट के मुताबिक हत्या और एससीएसटी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *