Advertisement

अजमेर के श्रीधर को गूगल ने दिया 3.30 करोड़ रुपये का पैकेज, हिंदी मीडियम से की है पढ़ाई

अजमेर के श्रीधर
Share
Advertisement

By Anu Chaudhary: श्रीधर चंदन राजस्थान के अजमेर के रहने वाले हैं। उन्होंने कामयाबी की एक नई इमारत लिखी है। श्रीधर को गूगल ने 3.30 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज ऑफर किया है। श्रीधर फिलहाल न्यूयार्क की कंपनी ब्लूमबर्ग में बतौर सीनियर इंजीनियर के पद पर कार्य कर रहे हैं। गूगल ने श्रीधऱ को सीनियर ग्रुप इंजीनियर के पद पर पोस्टिंग दी है।

Advertisement

हिंदी मीडियम से की है शुरुआती पढ़ाई

श्रीधर का जन्म 31 दिसम्बर 1985 को जवाहर लाल नेहरु अस्पताल में हुआ था। इनकी शुरुआती पढ़ाई हिंदी मीडियम से हुई। ये अपनी शिक्षा के प्रति काफी गंभीर थे। श्रीधर पढ़ाई करते समय किसी की बात नहीं सुनते थे। वह अपना पूरा ध्यान पढ़ाई में लगाते थे। इन्होंने अजमेर के सेंट पॉल स्कूल में दाखिला लिया।

श्रीधर के पिता ने बताया कि ये 8वीं कक्षा की मेरिट में इनका नाम आया था। इसके बाद श्रीधर ने अपनी 12वीं तक की शिक्षा आदर्श स्कूल से प्राप्त की। फिर उनका सेलेक्शन AIEEE में हुआ। श्रीधर ने पुणे से कंप्यूटर साइस में बीए की डिग्री प्राप्त की। जिसके बाद उन्होंने सबसे पहले हैदराबाद में इंफोसिस कंपनी ज्वाइन की।

साल 2012 में श्रीधर ने अपनी मास्टर्स की पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गए। वहां उन्होंने वर्जीनिया टेक यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री प्राप्त की और फिर ब्लूमबर्ग में नौकरी हासिल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *