Advertisement

राजस्थान में कोरोना के मामलों में हो रही बढ़ोतरी, राज्य सरकार ने सभी कर्मचारियों के लिए वैक्सीन की दोनों खुराक लेना किया अनिवार्य

Share
Advertisement

नई दिल्लीः दुनिया भर में बरकरार जानलेवा कोरोना वायरस (corona virus) का कहर अभी भी जारी है। जिसके चलते देश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में कुछ राज्य आगे है कुछ पीछे है।

Advertisement

साथ ही कोविड के खिलाफ चल रहे युद्ध में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अब तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 121 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। भारत में लोग लगातार कोरोना वायरस से जंग जीत रहे है।

वहीं अगर राजस्थान (Rajasthan) की बात करें तो यहां कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। जोकि राज्य सरकार (State government) और राज्य में रहने वालें तमाम लोगों के लिए एक चिंता का विषय है।

इसीलिए अब राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के गृह विभाग (home department) ने कोविड को लेकर नए दिशा-निर्देश (new guidelines) जारी किए है।

आपको बता दें कि जारी किए गए दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि सभी शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) की दोनों खुराक लेना अनिवार्य कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, राज्य के तमाम शिक्षण संस्थानों (educational institutions) में पढ़ाई के लिए जाने वाले सभी छात्रों के लिए अपने माता-पिता से लिखित अनुमति लेना भी अनिवार्य कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *