Advertisement

Board Exams 2022: अगले हफ्ते से शुरू होंगी राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं, बोर्ड में अच्छे अंक लाने के लिए अपनाएं ये खास टिप्स

Rajasthan Board Exams

Rajasthan Board Exams 2022

Share
Advertisement

Rajasthan Board Exams 2022: राजस्थान बोर्ड परीक्षा शुरू होने में काफी कम समय बचा है। जिसको ध्यान में रखते हुए सभी छात्रों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। आपको बता दें कि अगले सप्ताह यानी 31 मार्च से बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन दसवीं की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। इस बीच राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं (Rajasthan Board Class 12th Exams 2022) भी आज से शुरू हो गई हैं।

Advertisement

बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक पाने के लिए अपनाएं ये खास टिप्स

  • अपने उत्तर को प्वॉइंटर्स और एग्जाम्पल के साथ एक्सप्लेन करें।
  • बोर्ड एगजाम में अच्छे अंक पाने में क्लियर उत्तर और शब्द सीमा का विशेष ख्याल रखें।
  • स्केल से लाइनें खींचकर उत्तरों को या सेक्शन को डिवाइड करें।
  • हेडिंग या सब हेड में ब्लैक पेन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • डायग्राम, टेबल, ग्राफ बनाकर अपने उत्तरों को प्रभावशाली बनाएं।
  • डायग्राम्स की लेबलिंग जरूर करें और कॉपी में बहुत रंगों का इस्तेमाल न करें।
  • कॉपी के आखिर में एंड या समाप्त लिख दें और चाहें तो लाइन खींच दें।
  • जहां रफ वर्क करें उसे साफ तौर पर मेंशन करें और ओवर-राइटिंग न करें।
  • पेपर के समय को डिवाइड करें और हर सेक्शन को निर्धारित समय के भीतर समाप्त करें ताकि पेपर छूट न जाए।
  • अंत में कॉपी पढ़ने के लिए दस मिनट जरूर सेव करें और किसी प्रकार की गलती की हो तो सुधार लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *