Advertisement

पंजाब के विभिन्न शहरों में अब अत्याधुनिक तरीके से होगी साफ-सफाई, जल्द विदेशों से खरीदी जाएगी मशीनें

Share
Advertisement

पंजाब सरकार राज्य में विकास कार्यों को तेजी से लोगों तक पहुंचाने में जुटी हुई है। बता दें पंजाब में भी अब विदेशों की तर्ज पर GPS सिस्टम से लैस आधुनिक हाईटेक मशीनों से सड़कों की सफाई की जाएगी। इसी के साथ पंजाब हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी कि (पुडा) राज्य में पहली बार मशीनों की खरीद कर निकाय विभाग को सौंपा जाएगा। वहीं इन मशीनों के रखरखाव और मरम्मत की जिम्मेदारी भी स्थानीय निकाय विभाग को ही दी जाएगी।

Advertisement

आधुनिक मशीनों से होगी शहरों की सफाई

बता दें राज्य में पुडा की ओर से कुछ शहरी इकाइयों में सड़कों की सफाई के लिए आधुनिक मशीनों की खरीद के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। जहां पहले चरण में ट्रायल के आधार पर चंडीगढ़ के साथ लगते मोहाली को चुना गया है, जहां हाईटेक मशीनों से शहर की सड़कों की सफाई की जाएगी। इसी के साथ यह प्रयोग सफल रहा तो पंजाब के अन्य बड़े शहरों में भी इस तरह की मशीनें लगाई जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *