Advertisement

मशहूर कवि Kumar Vishwas को मिली राहत, कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक

Share

देश के जाने माने कवि कुमार विश्वास Kumar Vishwas को सोमवार को राहत मिली है. पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट Punjab-Haryana High Court ने कुमार की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी. वहीं उनका केस खारिज करने वाली याचिका पर भी अदालत में सुनवाई चल रही है

कुमार विश्वास

कुमार विश्वास

Share
Advertisement

देश के जाने माने कवि कुमार विश्वास Kumar Vishwas को सोमवार को राहत मिली है. पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट Punjab-Haryana High Court ने कुमार की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी. वहीं उनका केस खारिज करने वाली याचिका पर भी अदालत में सुनवाई चल रही है. याचिका को लेकर अभी कोर्ट ने कोई फैसला नहीं सुनाया है.   

Advertisement

कुमार का मिली राहत

जानकारी के लिए बता दे कि, कुमार विश्वास Kumar Vishwas पर आरोप लगा है कि उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल Arvind Kejriwal पर खालिस्तान से संबंध होने का गलत आरोप लगाया है. इस मामले में कुमार विश्वास और पंजाब सरकार Punjab Government के वकीलों में पांच दिन पहले कोर्ट में करीब एक घंटे की दलीलों के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा था. जिसको लेकर आज फैसला सुनाया है.

चुनाव के समय केजरीवाल पर लगाया था आरोप

आपको बता दे कि, पंजाब विधानसभा चुनाव Punjab Vidhan Sabha Chunav के दौरान कवि कुमार विश्वास ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल Arvind Kejriwal पर खालिस्तानी समर्थक होने का आरोप लगाया था. विश्वास ने कहा कि अरविंद केजरीवाल स्वतंत्र खालिस्तान चाहते हैं और वह प्रधानमंत्री PM बनना चाहते हैं.

रोपड़ थाने में हुई थी शिकायत

जिसको लेकर AAP की ओर से कुमार विश्वास के खिलाफ रोपड़ थाने में FIR दर्ज करवाई गई. साथ ही कुछ दिनों पहले पंजाब पुलिस Punjab Police ने कुमार विश्वास और कांग्रेस नेता अलका लांबा Alka Lamba के घर दस्तक दी थी. दोनों ने सोशल मीडिया Social Media पर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हल्लाबोला था.

कांग्रेस की नेता ने कहा था कि अब सबकुछ समझ आ रहा है कि क्यों दिल्ली में केजरीवाल को पुलिस चाहिए थी. जिससे यह पुलिस का दुरुप्रयोग कर सके. पंजाब में सरकार बनने के बाद आम आदमी पार्टी ने अपनी ताकत दिखानी शरू कर दी है. केजरीवाल हमें डराने की कोशिश कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *