Advertisement

हिमालय में बन रही ‘द्रोणिका’ के कारण पंजाब के कई शहरों में तेजी से गिरेगा पारा, जानें

Share
Advertisement

पंजाब समेत कई राज्यों में मौसम का मिजाज अब तेजी से बदलता हुआ नजर आ रहा है। बता दें आने वाले दिनों में पंजाब के कई इलाकों में भयंकर ठंड बढ़ने का अनुमान जताया गया है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार ऐसा माहौल इसलिए बन रहा है क्योंकि हिमालय के क्षेत्र में नई द्रोणिका बनी हुई है। इससे बादलों के बीच जब ठंडी व गर्म हवा आपस में मिलती है तो कम दबाव का क्षेत्र बनता है। उस सिस्टम से निकलने वाली पट्टी को द्रोणिका कहते हैं। बता दें इसमें अचानक मौसम में बदलाव होता है व तेज हवा के साथ बारिश होती है।

Advertisement

हालांकि इस बदलाव में नया पश्चिम विक्षोभ विकसित हो रहा है, जिससे पंजाब सहित आसपास के राज्यों में बारिश संभव है। वहीं इसी कारण पंजाब के कई शहरों में तेजी से पारा भी गिरेगा। तो आइए नजर डालते है किन शहरों में आने वाले दिनों में कितना रहेगा तापमान-

शहर दिन रात

अमृतसर 25.3 8.4

जालंधर 25.1 5.7

लुधियाना 26.2 9.0

चंडीगढ़ 26.8 10.4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *