Advertisement

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में CM Channi के भतीजे को ED ने किया गिरफ्तार, लगभग 8 घंटे तक की गई पूछताछ

Share
Advertisement

जालंधर: चुनाव से ठीक पहले पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे पर अवैध बालू खनन केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया गया है। इस मामले में Bhupinder Singh Honey को ED ने गिरफ्तार कर लगभग 8 घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद भूपिंदर को जालंधर से गिरफ्तार (ED arrest Bhupinder Singh Honey) कर लिया गया।

Advertisement

छापेमारी के दौरान मिले करोड़ों रुपये

ईडी ने करीब दो हफ्ते पहले भूपिंदर के घर पर छापेमारी की थी। साथ ही हनी के 2 सहयोगियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई थी। ED ने तीनों के घर मिले कैश को लेकर पूछताछ की। आपको बता दें कि छापेमारी के दौरान तीनों के घर से कैश बरामद हुआ। हनी के घर से 7.8 करोड़ और इनके सहयागी संदीप कुमार के ठिकाने से 2 करोड़ रुपये मिले थे।

क्या है पूरा मामला

भूपिंदर सिंह हनी उनके सहयागियोंग द्वारा फर्जी कंपनियां बनाकर मनी लॉन्ड्रिंग की गई, साथ ही उन पर बालू के अवैध खनन का आरोप भी शामिल है। ईडी ने खुलासा किया था कि भूपिंदर, कुदरतदीप सिंह और संदीप कुमार प्रोवाइडर्स ओवरसीज सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक थे। इस कंपनी को साल 2018 में बनाया गया था। इस कार्य को कुदरतदीप सिंह के खिलाफ अवैध खनन मामले में FIR दर्ज होने के छह महीने बाद किया गया था।

भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 379, 420, 465, 467, 468 और 471 के तहत प्राथमिकी इसके अलावा खान और खनिज (विकास का विनियमन) अधिनियम, 1957 की धारा 21(1) और 4(1) के तहत FIR दर्ज कर ईडी ने शहीद भगत सिंह नगर पुलिस स्टेशन में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की थी।

इस मामले में सियासी गर्मी हुई तेज

प्रवर्तन निदेशालय की इस छापेमारी से सियासी गर्मी तेज हो गई है। इस मामले में सीएम चन्नी को बीजेपी समेत अन्य दलों ने निशाने पर ले लिया है। जब हनी के घर पर छापेमारी (ED arrest Bhupinder Singh Honey) हुई थी, तब CM इस मामले में बयान दिया था। उन्होंने इसे राजनीति से प्रेरित छापा बताया था, जिसमें उनको फंसाने की कोशिश का दावा किया था। पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होना है और 10 मार्च को नतीजे आने हैं। सीएम के भतीजे की गिरफ्तारी होने से राजनीति होना तय माना जा रहा है।

CM चन्नी ने दिया बयान

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने भतीजे पर हुई कार्रवाई पर जवाब देते हुए कहा कि कानून अपना काम करे हमें कोई ऐतराज़ नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *