Advertisement

Punjab के वकीलों से Kejriwal का वादा- सरकार बनी तो दिल्ली की तरह सभी Lawyers का कराएंगे Insurance

पंजाब में अरविंद केजरीवाल
Share
Advertisement

नई दिल्ली: अमृतसर में वकीलों से बात करते हुए AAP के राष्ट्रीय संयोजक पंजाब में अ​रविंद केजरीवाल ने कहा कि हम वकीलों के चैंबर बनवाएंगे, मेडिकल व लाइफ इंश्योरेंस, स्टाइपेंड देंगे और हाईकोर्ट के बेंच भी बनाएंगे। मैं पंजाब के 80,000-85,000 वकीलों से निवेदन करना चाहता हूं कि सब आम आदमी पार्टी में शामिल हो जाओ।

Advertisement

Punjab की सभी आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं से बात करते हुए दिल्ली सीएम बोले-

हमने Delhi में आंगनवाड़ी और ASHA Workers की Income Double से भी ज्यादा की है।

पहले उन्हें ₹3000 (Fixed) मिलते थे, अब उन्हें ₹8,000-12,000 मिल रहे हैं।

हमारी सरकार बनते ही Punjab में भी करेंगे! – CM @ArvindKejriwal

Punjab के वकीलों से अ​रविंद केजरीवाल का वादा:

सरकार बनी तो दिल्ली की तरह सभी Lawyers का Insurance कराएंगे।

Delhi में Corona में 1150 वकीलों का Free इलाज हुआ।

130 वकीलों के निधन पर उनके परिवार को 10-10 लाख की मदद दी।

पंजाब में अमृतसर में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा जब पंजाब में कोरोना पीक में था उस वक़्त आप लोगों ने अपनी जान दांव पर लगाकर घर-घर जाकर लोगों की सेवा की थी। आपकी जो भी मांग है सरकार बनने के बाद हम उसे पूरा करेंगे।

दिल्ली सीएम अ​रविंद केजरीवाल पंजाब में बोले- Punjab के Lawyers AAP के साथ

मेरी पंजाब के 85000 Laweys से Appeal:

सभी AAP Join कर लें, AAP ही पंजाब को भविष्य दे सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *