Advertisement

रेलवे से यात्रा करने वालों को होगी परेशानी, दो दिनों के लिए रद्द रहेंगी ये ट्रेनें जानिए

Share
Advertisement

नई दिल्लीः रेल गाड़ीयों से यात्रा करने वाले तमाम लोगों को अपना सफर करने में ठोड़ी समस्या हो सकती हैं क्योंकि निर्माण कार्य (Construction work) के चलते रेलवे प्रशासन (Railway Administration) ने रायवाला स्टेशन पर ट्रैफिक ब्लॉक करने का फैसला लिया है।

Advertisement

आपको बता दें कि मुरादाबाद रेल मंडल के इस स्टेशन पर रोड-अंडर-ब्रिज के लिए गार्डन स्थापित होना है। जिसके लिए 22 दिसंबर को ट्रैफिक ब्लॉक करने की योजना बनाई जा रही है और इसी वजह से इस रूट पर चलने वाली तमाम ट्रेनें प्रभावित होंगी। 

रूट पर चलने वाली तमाम ट्रेनें प्रभावित होंगी

रेलवे प्रशासन (Railway Administration) की ओर से मिली जानकारी को अनुसार बता दें कि रेलवे ट्रेन (train) संख्या 12137 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (मुंबई)-फिरोजपुर पंजाब मेल 22 दिसंबर को और 11077 पुणे-जम्मू झेलम एक्सप्रेस 23 दिसंबर को रद्द रहेगी।

साथ ही ट्रेन संख्या 04337/04338 सीतापुर सिटी-शाहजहांपुर-सीतापुर सिटी स्पेशल मुरादाबाद रेल मंडल के रोजा-सीतापुर सिटी खंड के महोली स्टेशन पर लाइन संबंधी कार्य के कारण 23 दिसंबर से 1 जनवरी तक महोली स्टेशन पर नहीं रुकेगी।

स्पेशल यातायात खंड से रद्द रहेगी

वहीं टैफिक ब्लॉल से ट्रेन नंबर 04374/04373 बुधवार को देहरादून-सहारनपुर-देहरादून स्पेशल यातायात खंड से रद्द रहेगी और अन्य तमाम ट्रेनें इसी तरह रद्द रहेंगी। जबकि ट्रेन नंबर 12017 नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस व 12092 काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 14632 अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस हरिद्वार में अपनी यात्रा समाप्त करेगी।

जिसका मतलब यह ट्रेनें देहरादून तक ही चलेगी। इसके अलावा ट्रेन नंबर 14631 देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12018 देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12091 देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस व ट्रेन संख्या 14631 देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस हरिद्वार से अपनी यात्रा शुरू करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *