Advertisement

राजस्थान: 1 अगस्त से शुरू होगा माध्यमिक शिक्षकों का निष्ठा प्रशिक्षण

Share
Advertisement

जयपुर: नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति (new national education policy) 2020 की अनुशंसाओं के आधार पर शिक्षकों के समग्र दक्षता विकास हेतु दीक्षा पोर्टल पर निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम ऑनलाइन (Online) प्रारम्भ किया जा रहा है। 1 अगस्त से शुरू हो रहे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश के माध्यमिक स्तर के समस्त राजकीय व निजी विद्यालयों (government and private schools) के संस्थाप्रधान एवं शिक्षक (Teacher) भाग लेंगे।

Advertisement

जानकारी के अनुसार शिक्षकों (teachers) ने 13 प्रशिक्षण मॉडल तैयार किये गए हैं जिसमें स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा, नेतृत्व क्षमता विकास, आईसीटी आधारित शिक्षण अधिगम, जेंडर सवेंदीकरण, कला शिक्षा, खेल आधारित शिक्षा, समावेशी शिक्षा आदि प्रमुख है। प्रत्येक कोर्स पूरा करने पर शिक्षक को वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी के आधार पर अंक दिए जायेंगे व 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर डिजिटल प्रमाण पत्र दिया जायेगा। निष्ठा प्रशिक्षण का प्रमुख उदेश्य शिक्षकों की क्षमता संवर्धन तथा कक्षा में विद्यार्थिओं हेतु उपयुक्त, सुरक्षित एवं प्रेरणास्पद वातावरण का निर्माण करना है।

रजिस्ट्रेशन कब होगा जानें

मालूम हो कि विद्यार्थिओं को शिक्षकों द्वारा सामाजिक, भावनात्मक व मनोवैज्ञानिक सम्बल प्रदान करने तथा उनमें नेतृत्व क्षमता विकसित करने पर केंद्रीत व इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के पाठ्यक्रम में क्विज, गतिविधि आधारित वीडियो , वेबलिंक व अन्य संदर्भ सामग्री सम्मिलित की गयी है। निष्ठा प्रशिक्षण हेतु रजिस्ट्रेशन (registration) की प्रक्रिया 23 जुलाई से आरम्भ हो चुकी है जो 31 जुलाई तक चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *