Advertisement

जम्मू और कश्मीर में स्थित श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले सभी श्रद्धालुओं को अब मिलेगी फ्री वाईफाई की सुविधा

Share
Advertisement

नई दिल्लीः केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में स्थित श्री माता वैष्णो देवी (Shri Mata Vaishno Devi) के दर्शन के लिए हर साल हजारों श्रद्धालु माता के मंदिर जाते है। अब जम्मू-कश्मीर में श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले तमाम श्रद्धालुओं को मुफ्त वाईफाई (free wifi) की सुविधा मिलेगी।

Advertisement

आपको बता दें केंद्र शासित प्रदेश के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग (Union Territory Information and Technology Department) ने श्री माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटरा से मां भवन तक यात्रियों को सुगम वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराने का प्रस्ताव केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की स्वीकृति के लिए भेजा है।

मालूम हो कि सूचना एंव प्रौद्योगिकी विभाग के प्रशासनिक सचिव अमित शर्मा (Secretary Amit Sharma) का कहना है कि हर साल देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन करने आते है। उन्हें इंटरनेट की समस्या नहीं होनी चाहिए और यात्रा के दौरान उन्हें इससे अच्छी वाईफाई सुविधा मिल सकती है।

मालूम हो कि इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही इस काम को करने की योजना भी बनाई जा रही है। जबकि श्री माता वैष्णो देवी (Shri Mata Vaishno Devi) के भक्तों के पास भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited) के वाईफाई की सुविधा है। लेकिन उन्हें इसके लिए भुगतान देना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *