Advertisement

Coronavirus Updates: अरुणाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या ज्यादा, पिछले 24 घंटे में सामने आए 13 नए मामले

Share
Advertisement

नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़ता हुए नजर आ रहा है। वही दूसरी ओर संक्रमण के लगातार नए मामले सामने आने से मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। दरअसल, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 13 नए मामले सामने आए।

Advertisement

इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 54,693 हो गई है। इस दौरान 37 अन्य लोग स्वस्थ हुए हैं। इस बीच ठीक होने वालों का यह आंकड़ा नए मामलों की तुलना में ज्यादा है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज इस संबंध में जानकारी दी।

मालूम हो कि राज्य निगरानी अधिकारी डॉ. लोबसांग जाम्पा ने कहा है कि कोरोना वायरस से अब तक 54,011 लोग स्वस्थ हुए हैं। इस तरह राज्य में स्वस्थ होने की दर 98.71 प्रतिशत से बढ़कर 98.75 प्रतिशत हो गई है। आगे उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं होने से मृतकों की संख्या 277 पर बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में वर्तमान में 405 मरीज हैं। जबकि लोअर दिबांग घाटी जिले में 72 हैं। दूसरे नंबर पर इलाज करने वाले मरीजों की संख्या लोहित में 71, तवांग में 57, पश्चिम कामेंग में 49 और पूर्वी सियांग में 36 है।

बता दें कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस के लिए 11,48,853 सैंपल की जांच की जा चुकी है। जिसमें शनिवार को हुए 1208 सैंपल के जांच भी शामिल हैं। इसके अलावा राज्य में संक्रमण दर 1.07 प्रतिशत है। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. डिमोंग पदुंग के अनुसार, राज्य में अब तक 11,91,270 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *