Advertisement

गाजियाबाद Firing मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, Owaisi पर हमला करने की बताई वजह, जानिए

Share
Advertisement

यूपी विधानसभा चुनाव UP Assembly Elections  में गुरुवार को अपनी पार्टी का प्रचार कर रहे ओवैसी के काफिले पर फायरिंग हुई. ओवैसी अपने कार्यक्रम को खत्म कर दिल्ली रवाना हुए. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी Asaduddin Owaisi  की गाड़ी पर तीन-चार राउंड फायरिंग हुई. ओवैसी ने खुद ट्वीट कर गाड़ी पर गोलीबारी का दावा किया.

Advertisement

छिजारसी टोल पर हुई गोलीबारी

ओवैसी ने ट्वीट किया, ‘कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गई. 4 राउंड फायर हुए. 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए. मेरी गाड़ी पंक्चर हो गई. लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठकर वहां से निकल गया. हम सब महफूज हैं. अलहमदु’ लिलाह.

एक आरोपी गिरफ्तार

AIMIM प्रमुख की गाड़ी पर गोली चलने की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे. इस मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. ASP हापुड़ के अनुसार, नोएडा के रहने वाले सचिन ने साथी के साथ मिलकर फायरिंग की थी. उन्होंने कहा कि सचिन हिरासत में लिया गया उसके पास से 9 MM की पिस्टल बरामद हुई है. बताया जा रहा है कि आरोपी सचिन ओवैसी के बयानों से नाराज था, जिसके बाद उसने फायरिंग करने का फैसला लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *