Advertisement

रतलाम में मूसलाधार बारिश, कई इलाक़ों में जल भराव

Share
Advertisement

रतलाम। आधी रात के बाद शुरू हुई मूसलाधार बारिश समाचार लिखे जाने तक जारी है। बारिश की गति इतनी तेज थी कि तीन घण्टे में ही दो इंच पानी बरस गया। ढोलावाड जलाशय में पानी की आवक बढने से सुबह छ: बजे डैम के दो गेट खोल दिए गए। बीते चौबीस घण्टों में कुल तीन इंच बारिश दर्ज की गई है। रतलाम में अब तक कुल 36 इंच बारिश हो चुकी है।

Advertisement

आधी रात को शुरू हुई बारिश सुबह भी जारी रही, धोलावाढ़ के गेट खोले

तेज बारिश ने शहर की तमाम सडक़ों को पानी में डुबो दिया है। न्यूरोड पर एक से डेढ फ़ीट पानी भरा हुआ है। यही हाल दो बत्ती इलाके का है। तमाम नदी नाले उफान पर है। शहर की निचली बस्तियों में भी पानी घुसने की खबर है।

ढोलावाड के दो गेट खुले

ढोलावाड डैम के प्रभारी एसके मिश्रा के मुताबिक शनिवार को जलाशय में पानी की आवक बढने से पहले बान्ध का एक गेट खोला गया था। कुछ देर बाद दूसरा गेट भी खोला गया था,लेकिन तब गेट केवल दस इंच तक खोले गए थे। शाम को आवक कम होने से एक गेट बन्द कर दिया गया था। लेकिन आधी रात के बाद हुई तेज बारिश के चलते सुबह छ: बजे डैैम के दो गेट एक एक मीटर यानी पूरे खोल दिए गए है।

अब तक कुल 36 इंच बारिश

मौसम विभाग के आंकडों के मुताबिक रतलाम में रविवार सुबह समाप्त हुए चौबीस घण्टों में कुल 3 इंच बारिश दर्ज की गई है। इसे मिलाकर अब तक कुल 36 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। हांलाकि बारिश का यह आंकडा पिछले साल इसी अवधि की बारिश से करीब ढाई इंच कम है। वैसे बारिश का यह आंकडा औसत आंकडे को पार कर चुका है। इस अवधि तक रतलाम की औसत बारिश 34 इंच मानी जाती है। इस लिहाज से अब तक औसत से दो इंच अधिक बारिश हो चुकी है। पूरे जिले की बात की जाए तो जिले में बीते 24 घण्टों में औसतन डेढ इंच बारिश हुई है। इसे मिलाकर जिले में अब तक कुल 36 इंच औसत बारिश हो चुकी है। पूरे जिले में बीते 24 घण्टो में सर्वाधिक बारिश रतलाम में ही हुई है।  रिपोर्ट- समीर खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *