Advertisement

इधर से हैंडपंप चलाया, उधर से निकलने लगी शराब…मध्य प्रदेश में अवैध शराब के खिलाफ एक्शन

Share
Advertisement

आपने हैंडपंप से पानी निकलते देखा होगा, लेकिन मध्य प्रदेश के गुना में पुलिस की आंखें तब खुली की खुली रह गई, जब हैंडपंप चलाने पर अवैध शराब निकली। जी हां…प्रदेश में इन दिनों नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच गुना में एक हैंडपंप से शराब निकलने का सनसनीखेज मामला सामने आया। पुलिस टीम ने जब इस हैंडपंप को चलाया तो उसमें पानी की जगह शराब निकलने लगी। जब उस हैंडपंप के पास खुदाई की गई तो नीचे शराब से भरा एक ड्रम था, जिसमें अवैध रूप से शराब जमा की गई थी। अब इस पूरी घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

Advertisement

वीडियो वायरल होते ही कार्रवाई में जुटी पुलिस

मध्य प्रदेश में अवैध शराब के खिलाफ एक्शन तेज होता जा रहा है। शिवराज सिंह चौहान सरकार के आदेश पर नशे के खिलाफ पुलिस-प्रशासन की टीम लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है। गुना ही नहीं राजधानी भोपाल समेत कई शहरों में पुलिस अभियान चला रही है। इससे पहले शनिवार की रात भोपाल में अवैध रूप से शराब परोसने वाले हुक्का लाउंज और रेस्तरां पर कार्रवाई की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *