Advertisement

Madhya Pradesh: सिंगरौली में सरकारी शिक्षिका ने की 12वीं क्लास की दलित छात्रा से मारपीट, मामला दर्ज

Singrauli Dalit Girl Case
Share
Advertisement

सिंगरौली: एमपी के सिंगरौली जिले में एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका (Singrauli Dalit Girl Case) पर SC/ST एक्ट व मारपीट की अन्य आईपीसी की धाराओं के तहद मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीँ विभागीय कार्यवाही भी की जा रही है। मामला जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय बैढन का है ,जहाँ एक महिला टीचर ने छात्राओं के साथ मारपीट व गाली गलौज कर प्रताड़ित करती थी। छात्राओं ने इसकी शिकायत जिला कलेक्टर के पास की थी, मामले को गंभीरता से लेते हुये डीएम ने जांच के आदेश जारी किये थे, जांच पूरी होने के बाद शिक्षिका पर छात्राओं की शिकायत के आधार पर SC/ST एक्ट व मारपीट की अन्य धाराओं के तहद मामला पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है।

Advertisement

क्या था मामला

बताया जा रहा है कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय (Singrauli Dalit Girl Case) बैढन में पदस्थ शिक्षिका जागृति सिंह छात्राओं के साथ अश्लील गाली गलौज व मारपीट कर प्रताड़ित किया करती थी । 2 अगस्त 2022 को 12वी क्लास की एक दलित छात्रा क्लास रूम में सबसे आगे वाले सीट पर बैठ गई तो शिक्षिका ने उसकी इतनी ज्‍यादा पिटाई की गई कि वे बेहोश ही हो गई। बेहोश छात्रा को परिजन इलाज के लिए जिले के जिला अस्पताल ले गए, जहां छात्रा के मेडिकल परीक्षण और इलाज कराया गया। पीड़ित छात्रा के परिजन की माने तो अध्यापिका हमेशा से ही छात्राओं को प्रताड़ित करती है। क्लास रूम में आगे वाली सीट पर बैठने को लेकर अध्यापिका आग बबूला होकर छात्रा को गाली गलौज व पिटाई कर दी। जिसके बाद छात्रा 2 घंटे तक बेसुध रही।

पुलिस थाने में मामला दर्ज

छात्राओं ने इसकी शिकायत (Singrauli Dalit Girl Case) जिला कलेक्टर से की थी , जिसके बाद जिलाधिकारी ने मामले की जांच के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया था, जांच के बाद डीएम ने एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दे दिए। डीएम के निर्देश के बाद महिला टीचर जागृति सिंह पर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। और विभागीय कार्यवाही भी की जा रही है।

शिक्षिका पर कई गंभीर आरोप

सरकारी शिक्षिका जागृति सिंह पर फर्जी तरीके से नौकरी हासिल (Singrauli Dalit Girl Case) करने का आरोप है ।बताया जा रहा है कि जागृति सिंह की नियुक्ति नगर निगम सिंगरौली के द्वारा 2003 में विज्ञान विषय के गारमेंट मेकिंग ट्रेड में हुई थी, उनकी शैक्षणिक योग्यता स्नातक गृह विज्ञान संकाय है । जिनकी नियुक्ति विज्ञान विषय मे अवैधानिक है । विज्ञान विषय मे गणित, जीवविज्ञान, भौतिकी ही आते है । गृह विज्ञान , विज्ञान संकाय से अलग संकाय होता है । लेकिन नगर निगम के द्वारा अवैधानिक तरीके से जागृति सिंह की नियुक्ति कर दी गई है । बताया जा रहा है कि जागृति सिंह के पति ध्रुव कुमार सिंह नगर निगम में कार्यरत है।

जिलाधिकारी ने कहा- होगी कड़ी कार्यवाही

वहीँ इस पूरे मामले में सिंगरौली जिलाधिकारी (Singrauli Dalit Girl Case) राजीव रंजन मीणा ने कहा कि जांच के बाद शिक्षिका पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। विभागीय कार्यवाही की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही निलंबित कर दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *