Advertisement

करप्शन के मामले में जीरो टॉलरेंस की हमारी नीति: सीएम शिवराज

Share
Advertisement

मध्यप्रदेश: कमिश्नर-कलेक्टर , आईजी और पुलिस अधीक्षकों के साथ चल रही वीडियो कॉन्फ्रेंस में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को सख़्त लहज़े में कहा कि मैं औचक निरीक्षण करूंगा। उन्होनें कहा कि सुराज का मतलब है कि कार्य गुणवत्तापूर्ण हों। करप्शन के मामले में जीरो टॉलरेंस की हमारी नीति है। भ्रष्टाचार करने वालों को हम किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे। अनूपपुर और शहडोल ज़िले के पुलिस विभाग की मैं प्रशंसा करता हूँ जिन्होंने अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा के साथ किया है।

Advertisement

प्रदेश के समस्त कलेक्टर्स, कमिश्नर्स, एसपी एवं आईजी के साथ विचार साझा करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि  करप्शन के मामले में जीरो टॉलरेंस की हमारी नीति है। भ्रष्टाचार करने वालों को हम किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे। हमें डेंगू पर भी नियंत्रण पाना है। सभी सावधानियों का पालन करें। पानी को कहीं रुकने न दें और स्वच्छता रखें, ऐसी जागरुकता हमें फैलानी है। बड़े कार्यों की मॉनिटरिंग की ड्यूटी कलेक्टर की है। अटल प्रगतिपथ के निर्माण के लिए तेज़ी से सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ कर लें।

27 सितंबर को पहले डोज़ का 100% वैक्सीनेशन का लक्ष्य हमें पूर्ण करना है : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि 27 सितंबर को पहले डोज़ का 100% वैक्सीनेशन का लक्ष्य हमें पूर्ण करना है। दिसंबर माह तक हमें दोनों डोज़ का 100% वैक्सीनेशन पूर्ण करना है। जो बच गए हों, उनकी सूची बना लें और उनको टीका लगवाएं। जनजातीय भाई-बहनों के लिए राशन आपके द्वार, पेसा कानून के अंतर्गत वनों का प्रबंधन और अनेक हितकारी योजनाएं हैं, इनका क्रियान्वयन ठीक से होना चाहिये। गरीब का हक नहीं मारा जाना चाहिये, यह हमें सुनिश्चित करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें