Advertisement

सीएम शिवराज ने बालाघाट इन्वेस्टर्स मीट में किया ऐलान – सरकार करेगी 4000 करोड़ रुपये का निवेश

Share
Advertisement

मध्यप्रदेश: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बालाघाट में आयोजित इन्वेस्टर्स मीट में मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बालाघाट अदभुत संभावनाओं का ज़िला है। यहां वन, खनिज, जल, जन, कृषि अनेक संपदाओं का भंडार है। इन्वेस्टर्स समिट ज़िले को बेरोज़गारी मुक्त और रोज़गारयुक्त ज़िला बनाने के लिए हैं। लगभग 4000 करोड़ रुपये निवेश करके हम 7000-8000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोज़गार देंगे। बालाघाट आइये और निवेश कीजिए। हम सुविधाएं और सुरक्षित परिवेश देंगे। हरसंभव सहयोग करेंगे। बालाघाट की संभावनाओं का दोहन कीजिए। निवेश कीजिए, रोज़गार दीजिए।

Advertisement

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बालाघाट के बांस का तो जवाब ही नहीं है, क्या मोटा बांस होता है कटंगा! अब बांस से अनेक तरह का फर्नीचर बन रहा है। जंगलों में भी बांस है और किसान भी बांस उगा रहे हैं। फर्नीचर निर्माण, अगरबत्ती की काड़ी से लेके अन्य उत्पादन के क्षेत्रों में भी आप कदम बढ़ा सकते हैं। यहां पवित्र नर्मदा घाट भी बनेगा, यात्रियों को परेशानी न हो इसलिए तीर्थ यात्री निवास भी बनाया जाएगा। यहां के विकास के लिए हरसंभव प्रयास किये जाएंगे।

आगे उन्होनें कहा कि फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में आइये, खनिज आधारित इंडस्ट्री लगाइये। बालाघाट में तो कवेलू भी बहुत अच्छा होता है। इसका उपयोग इको फ्रेंडली मकानों में हो सकता है। अगर थोड़ा डिजाइन बदल दिया जाए तो फ्लोर डिजाइनर, फ्लोर टाइल्स और प्री-फैब्रिकेटेड छत का निर्माण फिर से किया जा सकता है। लगभग 4 हजार रुपए निवेश करके हम लगभग 7-8 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार देंगे। आत्मनिर्भरता के लिए रोजगार जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें