Advertisement

18 वर्ष और उससे ज्यादा उम्र के सभी पात्र व्यक्तियों का हुआ 100 फीसदी टीकाकरण: CM शिवराज

Share
Advertisement

मध्यप्रदेश: एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये केवल सड़कों को जोड़ने का पुल नहीं है, दिलों को जोड़ने का पुल है। इस पुल से गाड़ियां तो जाएंगी ही, खड़े होकर नर्मदा जी के दर्शन भी कर सकते हैं। ये पुल मैं आपको समर्पित करता हूँ और आगे भी विकास के कार्यों की मेरी कोशिश रहेगी। कड़की के बाद भी मैं जुटा हुआ हूं। इसी उम्मीद में कि धीरे-धीरे स्थिति ठीक होगी। उसके साथ विकास का काम भी जारी है।

Advertisement

सीएम बोले कि सस्ता राशन, सस्ती बिजली दे रहा हूँ। इलाज में पैसा नहीं लगने देता मैं। कोरोना में भी कोशिश की, ताकि इलाज बोझ न बन जाए। बाजार में बिजली 20 रुपए प्रति यूनिट मिल रही है। मैं खरीदकर भी बिजली देने की कोशिश कर रहा हूं। किसान भाइयों, मैं आपसे तीन हजार रुपए लेता हूं और 51 हजार रुपए बिजली पर खर्च करता हूं, एक 5 हॉर्स पावर की मोटर पर। अभी एक टीका लगा, दूसरा टीका भी लगवाना है। ये दो टीके लग गए तो या तो कोरोना संक्रमण होगा ही नहीं और अगर हो गया तो किसी की जान नहीं जाएगी। आपकी जान मेरे लिए मेरी जान से ज्यादा कीमती है।

साथ ही उन्होनें कहा कि मैं आपको बहुत बधाई देता हूं कि बुधनी, रेहटी, सलकनपुर और आसपास के गांवों में 18 वर्ष और उससे ज्यादा उम्र के सभी पात्र व्यक्तियों का 100 फीसदी टीकाकरण हो गया है। आप सबने टीका लगवा लिया, मैं आप सबको धन्यवाद देता हूं। बुधनी ब्लॉक की बहनों ने 800 स्व-सहायता समूह बनाए। अब तक 80 समूहों को 1 करोड़ 60 लाख रुपये काम धंधे के लिए प्राप्त हो चुके हैं। धीरे-धीरे करके सभी समूहों को काम-धंधे के लिए बैंकों के माध्यम से राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *